इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच आजतक की टीम उस शहर में पहुंची है, जहां हमास के लड़ाकों ने कहर बरपाया था. हम बात कर रहे हैं सेडरोट शहर की, जोकि गाजा पट्टी से सटा हुआ इलाका है. यहां हमास के लड़ाकों ने घर में घुस-घुसकर लोगों की हत्या की थी.
आजतक के रिपोर्टर गौरव सावंत इसी सेडरोट शहर पहुंचे, जहां से उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल सेना और पुलिस ने यहां के घरों को खाली करा दिया है. दरअसल ऐसी आशंका है कि यहां हमास के लड़ाके कहीं-कहीं छिपे हुए हैं. इसलिए एक-एक कमरा खाली करा दिया गया है.
हमास के लड़ाकों ने इसी शहर में घुसकर लोगों को मारा था. घरों को आग लगाकर तबाह कर दिया था. इसी जगह पर एक नजदीकी पुलिस स्टेशन में 13 लोगों को मार दिया था. अब सेना यहां लगातार तलाशी अभियान चला रही है. इस शहर के लोगों, पुलिस और सेना के जवानों के लिए चुनौती ज्यादा है. दरअसल ये इलाका लाइन ऑफ फायर में आता है. हमास के हमले में जान गंवा चुके इजरालियों के लिए यरूशलम में हजारों की संख्या में कब्र खोदी जा रही हैं.
गौरव सावंत ने बताया कि जिस जगह पर हमास के लड़ाके तार काटकर इजरायल में घुसे थे. अब उस जगह पर सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां लगाई जा चुकी हैं. ये इलाका अभी भी सूनसान पड़ा हुआ है. हालांकि अब लोग धीरे-धीरे घरों में आने का प्रयास कर रहे हैं.
जब गाजा पट्टी से सटे हुए इलाकों में सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाएगा और वहां छिपे हुए लड़ाकों को खत्म कर दिया जाएगा, उसके बाद ही इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू करेगी.
Sderot को बनाया था 'शमशान' फिर Hamas ने किसी को नहीं छोड़ा...
बता दें कि शनिवार को हमास ने कुछ ही मिनटों के अंदर इजरायल पर हजारों मिसाइलें छोड़ दी थीं, जिसमें 250 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई थी. मरने वालों में कई सैनिक भी थे. हालांकि अब ये आंकड़ा बढ़कर 1200 से ज्यादा पहुंच गया है. इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में अबतक 950 से ज्यादा फिलिस्तीन के लोगों को मौत हो चुकी है.
गौरव सावंत