जिस शहर में हमास के लड़ाकों ने की थी सबसे ज्यादा बर्बरता, वहां पहुंची आजतक की टीम

इजरायल के सेडरोट शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. ये वो शहर जो गाजा पट्टी से कुछ ही दूरी पर है और इसी शहर में हमास के लड़ाकों ने सबसे ज्यादा बर्बरता की थी. अब आजतक की टीम इस शहर में पहुंची है.

Advertisement
इजरायल के सेडरोट शहर पहुंची आजतक की टीम इजरायल के सेडरोट शहर पहुंची आजतक की टीम

गौरव सावंत

  • सेडरोट, अ,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच आजतक की टीम उस शहर में पहुंची है, जहां हमास के लड़ाकों ने कहर बरपाया था. हम बात कर रहे हैं सेडरोट शहर की, जोकि गाजा पट्टी से सटा हुआ इलाका है. यहां हमास के लड़ाकों ने घर में घुस-घुसकर लोगों की हत्या की थी.  

आजतक के रिपोर्टर गौरव सावंत इसी सेडरोट शहर पहुंचे, जहां से उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल सेना और पुलिस ने यहां के घरों को खाली करा दिया है. दरअसल ऐसी आशंका है कि यहां हमास के लड़ाके कहीं-कहीं छिपे हुए हैं. इसलिए एक-एक कमरा खाली करा दिया गया है.  

Advertisement

हमास के लड़ाकों ने इसी शहर में घुसकर लोगों को मारा था. घरों को आग लगाकर तबाह कर दिया था. इसी जगह पर एक नजदीकी पुलिस स्टेशन में 13 लोगों को मार दिया था. अब सेना यहां लगातार तलाशी अभियान चला रही है. इस शहर के लोगों, पुलिस और सेना के जवानों के लिए चुनौती ज्यादा है. दरअसल ये इलाका लाइन ऑफ फायर में आता है.  हमास के हमले में जान गंवा चुके इजरालियों के लिए यरूशलम में हजारों की संख्या में कब्र खोदी जा रही हैं.

Israel Palestine Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन में सुलह का वो फॉर्मूला... जो मान लिया होता तो बच जाती हजारों लोगों की जान

गौरव सावंत ने बताया कि जिस जगह पर हमास के लड़ाके तार काटकर इजरायल में घुसे थे. अब उस जगह पर सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां लगाई जा चुकी हैं. ये इलाका अभी भी सूनसान पड़ा हुआ है. हालांकि अब लोग धीरे-धीरे घरों में आने का प्रयास कर रहे  हैं.  

Advertisement

जब गाजा पट्टी से सटे हुए इलाकों में सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाएगा और वहां छिपे हुए लड़ाकों को खत्म कर दिया जाएगा, उसके बाद ही इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू करेगी.  

Sderot को बनाया था 'शमशान' फिर Hamas ने किसी को नहीं छोड़ा...

बता दें कि शनिवार को हमास ने कुछ ही मिनटों के अंदर इजरायल पर हजारों मिसाइलें छोड़ दी थीं, जिसमें 250 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई थी. मरने वालों में कई सैनिक भी थे. हालांकि अब ये आंकड़ा बढ़कर 1200 से ज्यादा पहुंच गया है. इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में अबतक 950 से ज्यादा फिलिस्तीन के लोगों को मौत हो चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement