मस्जिद-स्कूल से रॉकेट दाग रहे लड़ाके... गाजा में हमास के अड्डे पर कब्जा कर इजरायली सेना ने दिखाए सबूत

इजरायली सेना ने दो वीडियो भी जारी किए थे. वीडियो में एक मस्जिद और एक स्कूल दिख रहा है. इजरायली सैनिक के मुताबिक, हमास के लड़ाके इस स्कूल और मस्जिद का इस्तेमाल इजरायल पर हमला करने के लिए कर रहे थे. 

Advertisement
गाजा पर इजरायली सेना के हमले जारी गाजा पर इजरायली सेना के हमले जारी

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी में इजरायल के हवाई और जमीनी हमले जारी है. इन हमलों में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इजरायली ग्राउंड फोर्स गाजा में हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. कई ठिकानों पर इजरायली सेना ने कब्जा भी कर लिया. इन ठिकानों का इस्तेमाल हमास रॉकेट लॉन्च करने के लिए कर रहा था. इजरायली सेना के मुताबिक, हमास लड़ाके स्कूल और मस्जिद का इस्तेमाल रॉकेट लॉन्च सेंटर के तौर पर कर रहे थे. 

Advertisement

इजरायली सेना ने दो वीडियो भी जारी किए थे. वीडियो में इजरायली सैनिक एक स्कूल की इमारत को दिखा रहा है. इसमें दीवारों पर बच्चों की पेंटिंग भी है. इजरायली सैनिक ने बताया कि हमास के लड़ाके इस स्कूल का इस्तेमाल इजरायल पर हमला करने के लिए कर रहे थे. 

 

इजरायली सेना ने जो दूसरा वीडियो जारी किया है. उसमें एक तबाह इमारत नजर आ रही है. इजरायली सेना का दावा है कि ये इमारत मस्जिद की है और इसमें रॉकेट लॉन्चर लगाए गए हैं. ताकि यहां से इजरायल पर रॉकेट दागे जा सकें. 

 

IDF ने हमास कमांडर को किया ढेर

इजरायली सेना ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया. असेफा ने 7 अक्टूबर को इजरायली नागरिकों पर हमला करने के लिए हजारों आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी. 

Advertisement

- इजरायली सेना ने बताया कि उसने पिछले 24 घंटे में हमास के 450 ठिकानों को तबाह किया है. इनमें सैन्य परिसर, पोस्ट, एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल हैं. आईडीएफ के ग्राउंड फोर्स ने गाजा में हमास के एक सैन्य परिसर को कब्जे में ले लिया. 
 
- खुफिया जानकारी के आधार पर आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने जमाल मूसा को मार गिराया. जमाल हमास के विशेष सुरक्षा अभियानों का हेड था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement