ISIS ने ब्रिटेन को दी पेरिस से भी भयानक हमले की धमकी

इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को कुरान की आयतों का हवाला देते हुए कहा, 'ब्रिटेन पर इतना भयानक हमला होगा कि उसके बच्चों तक के बाल सफेद हो जाएंगे.'

Advertisement
कहा- ऐसा हमला करेंगे बच्चों के बाल सफेद हो जाएंगे कहा- ऐसा हमला करेंगे बच्चों के बाल सफेद हो जाएंगे

स्‍वपनल सोनल

  • लंदन,
  • 31 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:25 AM IST

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि उसके यहां होने वाला आतंकी हमला पेरिस से ज्यादा भयानक होगा. समूह ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने को लेकर देश को नरसंहार झेलना पड़ेगा.

इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को कुरान की आयतों का हवाला देते हुए कहा, 'ब्रिटेन पर इतना भयानक हमला होगा कि उसके बच्चों तक के बाल सफेद हो जाएंगे.'

Advertisement

अरबी भाषा में निकलने वाले अपने अखबार ‘अल-नाबा’ (समाचार) के ताजा अंक में आईएसआईएस ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन को पेरिस से भी भयानक हमले के लिए तैयार रहना चाहिए. पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए हमले में 130 लोग मारे गए थे.

जिहादी जॉन की तारीफ
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, अखबार के लेख में ब्रिटिश हत्यारे, जिसे जिहादी जॉन कहा जा रहा था, मोहम्मद एमवाजी की तारीफ की गई है. यह आतंकवादी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था. उसमें कहा गया है, 'उसके शब्द कभी नहीं मरेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement