अनुच्छेद 370 पर बोला ईरान- शांतिपूर्ण तरीके से भारत-पाक करें बातचीत

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अब्बास मौसवी ने कहा है कि ईरान, जम्मू और कश्मीर में चल रहे सियासी घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है.

Advertisement
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की फाइल फोटो (तस्वीर-IANS) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की फाइल फोटो (तस्वीर-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

  • ईरान की है कश्मीर के घटनाक्रम पर नजर
  • ईरान ने की सीमा पर शांति बनाए रखने की अपील
  • ईरान का कहना, बैठकर सुलझाएं आपसी विवाद

जम्मू और कश्मीर के लिए को स्पेशल स्टेटस देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370  के प्रावधानों को खत्म कर दिया गया है. भारत सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से पाकिस्तान इन दिनों बेहद बौखलाया हुआ है. ईरान ने पाकिस्तान की बौखलाहट पर बयान बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

इस्लामिक राष्ट्र ईरान का कहना है कि वह जम्मू एवं कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. ईरान को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान अपने क्षेत्रीय लोगों के हितों की रक्षा करेंगे.

ईरान ने यह भी उम्मीद जताई है कि दोनों राष्ट्र सीमा पर शांति के लिए शांतिपूर्ण तरीका अपनाएंगे. ईरान ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान को इस विवाद पर आपस में बातचीत करनी चाहिए.

पाकिस्तान सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भारत को गीदड़भभकी दे चुके हैं. वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि पाकिस्तान शांति का परिचय दे और अपने यहां फैल रहे आतंक पर रोक लगाए.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अब्बास मौसवी ने बुधवार को दिए गए एक बयान में कहा कि ईरान, जम्मू और कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले और क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों पर ईरान लगातार नजर रख रहा है.

Advertisement

ईरान की यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और लद्दाख को एक अलग भाग में बांटने के बाद आया है. पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले का विरोध करते हुए इस्लामाबाद में भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया है और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को भी निलंबित कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement