अमेरिका में भारतीय मूल की प्रोफेसर के साथ नस्लीय भेदभाव, महिला ने कॉलेज के खिलाफ दर्ज कराया केस

27 फरवरी को बोस्टन ग्लोबर अखबार में की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबसन कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप की एसोसिएट प्रोफेसर लक्ष्मी बालाचंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के चलते उनकी नौकरी चली गई और इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी हुई है.

Advertisement
महिला प्रोफेसर के साथ कॉलेज में दुर्व्यहार किया गया (प्रतिकात्मक तस्वीर) महिला प्रोफेसर के साथ कॉलेज में दुर्व्यहार किया गया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में पढ़ाने वाली भारतीय मूल की एक एसोसिएट प्रोफेसर ने केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके साथ नस्ली और लैंगिक भेदभाव किया गया है. दरअसल, 27 फरवरी को बोस्टन ग्लोबर अखबार में की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबसन कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप की एसोसिएट प्रोफेसर लक्ष्मी बालाचंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के चलते उनकी नौकरी चली गई और इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी हुई है. 

Advertisement

प्रोफेसर द्वारा दायर केस में उन्होंने कॉलेज के एक प्रोफेसर और एंटरप्रेन्योरिशिप डिविजन के पूर्व अध्यक्ष एंड्रयू कॉर्बेट पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें इसके लिए सीधे तौर पर आरोपी बताया है.

बोस्टन की एक कोर्ट में 27 फरवरी को दायर की गई शिकायत के अनुसार, बालाचंद्र ने आरोप लगाया कि कॉर्बेट, जो शिक्षण असाइनमेंट, क्लास शेड्यूलिंग और वार्षिक समीक्षा की देखरेख करते थे, ने उन्हें एंटरप्रेन्योरिशिप ही पढ़ाने की अनुमति दी थी, जबकि उन्होंने उनसे अनुरोध किया था कि वह अन्य क्लासीस भी ले सकती हैं, जैसा कि वह पहले एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ा चुकी हैं.

बालचंद्र की शिकायत में आरोप लगाया गया है, "बाबसन में श्वेत और पुरुष शिक्षकों का पक्ष लिया जाता है और मुख्य रूप ऐसे शिक्षकों के लिए पुरस्कार और विशेषाधिकार रिजर्व किए जाते हैं."

Advertisement

शिकायत के अनुसार, उनके रिसर्च रिकॉर्ड, रुचि व्यक्त करने और कॉलेज में सर्विस देने के बावजूद उन्हें कई नेतृत्व पदों और अनुसंधान करने और लिखने के लिए अधिक समय देने के अवसरों से वंचित किया गया. इस तरह के विशेषाधिकार नियमित रूप से एंटरप्रिनियोरपशिप डिविज में श्वेत पुरुष शिक्षकों को दिए जाते हैं." 

बालचंद्र की वकील मोनिका शाह ने बताया कि प्रोफेसर ने मैसाचुसेट्स कमीशन अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन में भेदभाव का आरोप भी दायर किया है.

इस बीच बाबसन कॉलेज की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है. जिसमें कहा गया है कि कॉलेज इन आरोपों और शिकायतों को गंभीरता से लेता है और इनकी अच्छे तरीके से जांच कराई जाएगी. बाबसन कॉलेज के एक प्रवक्ता ने कहा, "कॉलेज में तमाम जगहों के छात्र पढ़ने आते हैं और सभी के प्रति एक तरीके से ही व्यवहार किया जाता है. कॉलेज में किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement