Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा- जल्द बुडापेस्ट पहुंचिए, आखिरी चरण में है ऑपरेशन गंगा

यूक्रेन में 11 दिनों से जारी युद्ध ने लोगों को देश की सीमा पार करने पर मजबूर किया है. अब विभिन्न देश यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में पहुंचे अपने नागरिकों को घर वापस लाने में जुटी है. इसी कड़ी में हंगरी स्थित भारतीय दूतावात ने भारतीय छात्रों को एक समय सीमा में बुडापेस्ट पहुंचने को कहा है. साथ ही कहा है कि ऑपरेशन गंगा आखिरी चरण में है.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • आखिरी चरण में है ऑपरेशन गंगा
  • यूक्रेन से हंगरी पहुंचे कई भारतीय छात्र

यूक्रेन में युद्ध के चलते बिगड़े हालातों के बीच अलग-अलग देशों की सरकारें वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में जुटी हैं. कई लोग सीमा पार कर अन्य देशों में पहुंचे हैं तो सरकारें उन्हें भी अपने वतन वापस ला रही हैं. इसी कड़ी में कई भारतीय भी यूक्रेन की सीमा पार कर हंगरी पहुंच गए हैं.

'जल्दी बुडापेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र'

Advertisement

ऐसे में हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है- महत्वपूर्ण घोषणा: भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत की है. अपने खर्च पर (दूतावास के निर्देशानुसार) रह रहे सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे हंगरिया सिटी सेंटर, रकोक्जी Ut 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंच जाएं. ये ट्वीट आज दोपहर एक बजे के करीब किया गया.

भारतीय छात्रों को अपने वतन लाने का काम जारी

इधर, आज ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार की ओर से वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए काम किया जा रहा है. आज सात फ्लाइट्स के जरिए बच्चों को भारत लाया जाएगा. तीन दिन में लगभग 27 फ्लाइट्स यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाएंगी.
 
भारतीय छात्रों की वापसी के लिए लगातार फ्लाइट्स भेजी जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आदेशानुसार काम हो रहा है. बच्चों में भी भारत सरकार को लेकर पूरा भरोसा है. अभी भी जो बच्चे फंसे हुए हैं उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वे सुरक्षित जगह पर रहें. जल्द उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी. 

Advertisement

11 दिनों से जारी रूसी हमले

बता दें कि 11 दिनों से जारी रूसी हमलों से यूक्रेन की हालत खराब है. लेकिन वो भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं हट रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकाने तबाह किए हैं. यूक्रेन कह रहा है कि उसने रूस के 11 हजार रूसी सैनिक ढेर कर दिए हैं. भले ही यूक्रेन पर रूस 11 दिन से हमला कर रहा है. लेकिन यूक्रेन भी मोर्चे पर डटा हुआ है. वहीं रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. रूसी सैनिक वहां भारी तबाही मचा रहे हैं. रूस ने अब यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का दावा किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement