भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद PoK के फिरोजपुर में अफरा-तफरी का माहौल है. फिरोजपुर के सरहदी गांव हुसैनी वाला के साथ लगते गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर दूर अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं. इलाके को छोड़कर जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद इलाके में डर का माहौल बढ़ गया है. नागरिक कीमती सामानों के साथ ट्रॉलियां भरकर अपने गांव से दूर शहर में जा रहे हैं. लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घरों का रुख किया है. इसके साथ ही नागरिक अपने घरों में अपना खाने-पीने का सामान इकट्ठा कर रहे हैं.
कई आतंकी ठिकाने तबाह!
ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले में मुजफ्फराबाद समेत पाकिस्तान के बहावलपुर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. मुजफ्फराबाद की एक मस्जिद, जिसे आतंकियों की मीटिंग और रणनीति केंद्र माना जा रहा था, वह पूरी तरह तबाह हो गई.
यह भी पढ़ें: एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर की फायरिंग, 10 कश्मीरियों की मौत
शवों को ले जाते हुए दिखे लोग
एयरइस्ट्राक के बाद पाकिस्तान से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें साफ देखा गया कि लोग आतंकी हाफिज सईद का ठिकाना, जो अब मलबे में तब्दील हो गया है, वहां से शवों को बाहर निकाल रहे हैं. वहीं, कुछ लोग शव को ताबूत में रखकर ले जा रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ ऑपरेशन की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि आतंकी ठिकानों का खात्मा अब केवल नीति नहीं, बल्कि ज़मीन पर एक्शन बन चुका है.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इन नौ आतंकी अड्डों का इस्तेमाल न सिर्फ हमलों की साजिश रचने में किया जा रहा था, बल्कि यहीं से आतंकियों को प्रशिक्षित कर सीमा पार भेजा जाता था. अब इन ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम किया है.
(इनपुट- अक्षय गलहोत्रा)
aajtak.in