अमेरिका के न्यूजर्सी में मिला भारतीय युवक का शव

अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 29 साल के एक भारतीय-अमेरिकी युवक का शव मिला है. फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. वहीं परिवार वालों ने इसे निजी मुद्दा बताया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

साद बिन उमर

  • न्यूयॉर्क,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 29 साल के एक भारतीय-अमेरिकी युवक का शव मिला है. फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. वहीं परिवार वालों ने इसे निजी मुद्दा बताया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मैसाचुसेट्स में मृतक के पिता से बात की है. उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि मौत के कारण का अभी पता नहीं चला सका है और मेडिकल परीक्षक घटना की जांच कर रहे हैं. वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने मृतक के परिवार से संपर्क किया था. सूत्रों का कहना है कि परिवार ने इसे निजी पारिवारिक मामला बताते हुए निजता की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement