'ट्रंप और PM मोदी की दोस्ती बरकरार रहेगी...', भारत के साथ ट्रेड डील पर बोला अमेरिका

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों के संबंध आगे भी प्रगाढ़ रहेंगे. 

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बात हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बात हुई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन सकती है और अगले हफ्ते इसका ऐलान हो सकता है. इस बीच व्हाइट हाउस ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर बड़ी बात कही.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों के संबंध आगे भी प्रगाढ़ रहेंगे. 

Advertisement

दरअसल उनसे यह सवाल एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के लगातार बढ़ रहे प्रभुत्व से जुड़ा हुआ था. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड एग्रीमेंट से जुड़े सवाल पर लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका और भारत ट्रेड डील के करीब हैं. मैंने अभी वाणिज्य मंत्री से इसके बारे में बात की. वह ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ थे. वे इन समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं और आपको भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी ट्रेड डील से अपडेट मिलेगा. 

बता दें कि प्रेस सचिव का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. जयशंकर ने सोमवार को द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म नाम से संयुक्त राष्ट्र में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था. 

Advertisement

बता दें कि क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका हैं. यह स्ट्रैटेजिक डिप्लोमैटिक गठबंधन है, जिसका फोकस अधिक उन्मुक्त इंडो पैसिफिक को प्रमोट करना है. 

पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ मेरे ख्याल से हम ऐसा समझौता करने जा रहे हैं, जहां हमारे पास आसानी से ट्रेड करने का अधिकार होगा. फिलहाल यह सीमित है. हम ट्रेड करने में आ रही रुकावटों को खत्म करने जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement