UN में नवाज को भारत का करारा जवाब, कहा- आतंकवाद का आईवी लीग है PAK

ईनम ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से अपने देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. उसके बढ़ाए आतंकवाद के जहर को पूरी दुनिया भुगत रही है. ईनम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद, मानवाधिकार हनन को अपनी नीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
भारत ने पाकिस्तान को दिया जवाब भारत ने पाकिस्तान को दिया जवाब

प्रियंका झा / महा सिद्दकी

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के भारत पर मानवाधिकार हनन के आरोपों का भारत ने करारा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के परमानेंट मिशन की पहली सेक्रेटरी एनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का आईवी लीग यानी पाठशाला है.

एनम ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से अपने देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. उसके बढ़ाए आतंकवाद के जहर को पूरी दुनिया भुगत रही है. एनम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद, मानवाधिकार हनन को अपनी नीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मदद का इस्तेमाल आतंकियों को ट्रेनिंग देने में हो रहा
एनम ने अपने जवाब में यह भा बताया कि पाकिस्तान किस तरह खुद को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहायता का इस्तेमाल आतंकी समूहों को ट्रेनिंग देने, फाइनेंस करने और समर्थन देने में कर रहा है. ये आतंकी समूह पाकिस्तान के पड़ोसी देशों में छद्म युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं.

गंभीर ने बताया कि उरी हमला पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत के खिलाफ आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने का नतीजा था. उन्होंने यह भी कहा कि यूएन द्वारा आतंकवादी घोषित करने के बावजूद पाकिस्तान में कई आतंकी बेफिक्र होकर खुलेआम घूम रहे हैं और इनको सरकार का समर्थन भी हासिल है.

गंभीर ने ऐसे किया पलटवार

1. मानवाधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघन आतंकवाद है. जब कोई देश इसे अपनी नीति बना ले तो यह युद्ध अपराध होता है.

Advertisement

2. भारत और उसके अन्य पड़ोसी देश जो आज भुगत रहे हैं, वह लंबे समय से पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने का नतीजा है.

3. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है, जो भारत में युद्ध की स्थिति पैदा करने के लिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने पर अरबों डॉलर खर्च कर रहा है.

4. पाकिस्तान के पीएम आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर का समर्थन करते हैं.

5. पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां लोकतंत्र का अभाव है, बल्कि वह अपने ही लोगों पर आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement