भारत के लिए ये बड़ा कदम उठाने जा रहा फ्रांस, दुश्मन देश हो जाएंगे पस्त!

राजधानी नई दिल्ली में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के रणनीतिक सलाहकार इमैनुएल बॉन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इमैनुएल 36वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं.

Advertisement
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बॉन ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इमैनुएल 36वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता में शामिल हुए. इमैनुएल फ्रांस की ओर से बतौर प्रतिनिधि शामिल हुए, वहीं भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बैठक का नेतृत्व किया. इमैनुएल बॉन की मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी हुई.

बैठक में भारत और फ्रांस ने रणनीतिक और रक्षा क्षेत्र में अपनी साझेदारी और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. फ्रांस भारत की 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की पहल को ध्यान में रखते हुए एयरक्राफ्ट इंजन और लंबी दूरी वाली सबमरीन निर्माण में सहयोग देगा. 

Advertisement

मैक्रों के सलाहकार इमैनुएल बॉन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बॉन के साथ सुरक्षा से लेकर संस्कृति तक, कई मुद्दों पर बातचीत हुई. मुझे खुशी है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है." 

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भारत आने का न्योता भी दिया.

सुरक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना चाहता है भारत 
भारत हथियारों और अन्य सुरक्षा उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भर बनने के प्रयास में जुटा हुआ है. भारत की इस कोशिश में फ्रांस एक प्रमुख सहयोगी बनकर उभर रहा है. एयरक्राफ्ट इंजन निर्माण के लिए भारत न सिर्फ 100 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर चाहता है बल्कि भारत की योजना भविष्य की लड़ाइयों और ट्रांसपोर्ट को ध्यान में रखते हुए अगली पीढ़ी के उच्च क्षमता वाले मिलिट्री और सिविलियन इंजन विकसित करना भी है.

Advertisement

इससे पहले गुजरात के वडोदरा में भारत के टाटा ग्रुप ने विदेशी एयरबस कंपनी के साथ मिलकर  C295 एयरक्राफ्ट का निर्माण शुरू कर दिया है. इसके अलावा भी भविष्य में टाटा और एयरबस का यह जॉइंट वेंचर सिविलियन और मिलिट्री एयरक्राफ्ट निर्माण करेगा. 

दूसरी ओर, भारत को इस साल फ्रांस में विकसित कैलवेरी श्रेणी की आखिरी पनडुब्बी भी मिल जाएगी. साथ ही मुंबई में एआईपी सिस्टम से लैस डीजल चलित पनडुब्बियों के निर्माण के लिए भी भारत की निगाहें फ्रांस पर टिकी हुई हैं. 

जहां इस साल एयरक्राफ्ट इंजन और लंबी रेंज की सबमरीन की बात आगे बढ़ती नजर आ रही है, वहीं दोनों देश इंडो-पेसिफिक पर भी चर्चा करेंगे. फ्रांस समुद्र तल मैपिंग और पानी के नीचे के ड्रोन और सेंसर में भारत की मदद के लिए तैयार है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement