अमेरिकी सीनेट में चीन के खिलाफ प्रस्ताव, भारत के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच अब अमेरिकी संसद में एक और प्रस्ताव लाया गया है जिसमें चीन के द्वारा किए गए व्यवहार की आलोचना की गई है. साथ ही चीन पर भारत को इस मामले में उकसाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
गलवान मामले पर लाया गया प्रस्ताव (फाइल) गलवान मामले पर लाया गया प्रस्ताव (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • अमेरिकी सीनेट में एक और प्रस्ताव
  • गलवान मामले में चीन की आलोचना
  • भारत के रुख का किया समर्थन

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच अब अमेरिकी संसद में एक और प्रस्ताव लाया गया है जिसमें चीन के द्वारा किए गए व्यवहार की आलोचना की गई है. साथ ही चीन पर भारत को इस मामले में उकसाने का आरोप लगाया गया है.

अमेरिकी सीनेट में इससे पहले भी कई सांसद ऐसा बिल ला चुके हैं. 15 जून को चीन के साथ गलवान घाटी में भारतीय सेना की झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. मई से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बरकरार है.

Advertisement

सीनेटर जॉन कारेन, मार्क वार्नर ने अब प्रस्ताव लाकर भारत की तारीफ की है. जिसमें चीनी ऐप पर बैन लगाना और बॉर्डर पर सख्ती से जवाब देने की बात कही गई है. बता दें कि अमेरिका, भारत और जापान एक साथ मिलकर कई तरह के युद्धाभ्यास में भी हिस्सा लेते हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव में भारत को प्यार और चीन को दुत्कार क्यों?

ऐसे में इस प्रस्ताव में तीनों देशों की सामरिक दोस्ती का भी जिक्र किया गया है. इससे पहले दो हफ्ते पहले दोनों सीनेटर ने ये प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी, लेकिन तब इसे कमेटी के पास भेज दिया गया था.

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की ओर से भी इस विवाद में भारत का समर्थन किया गया था. इसके अलावा माइक पोम्पियो ने भी भारत के द्वारा चीनी ऐप पर लगाए गए बैन को सही बताया था. अमेरिका ने भी चीन की कुछ टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों पर रोक लगाई है और भारत के रास्ते पर चलने की बात कही है. 

Advertisement

दूसरी ओर डेमोक्रेट्स पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने भी भारत की तारीफ की थी और कहा था कि चीन की ओर से आक्रामक रवैया अपनाया गया था. इसलिए बॉर्डर पर स्थिति बिगड़ती चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement