पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में सऊदी अरब पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक (OIC) बैठक में हिस्सा लिया. लेकिन इमरान का ये दौरा उनके लिए यादगार नहीं रहा, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. आरोप है कि इमरान खान ने सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुला अजीज का अपमान किया है.
दरअसल, OIC की बैठक से इतर जब एक जून को इमरान खान सऊदी अरब के किंग सलमान से मिलने पहुंचे. लेकिन जब वह अपने काफिले से उतर सलमान से मिले तो सिर्फ हाथ मिलाया और कुछ शब्द कहे और तुरंत निकल गए.
इस दौरान इमरान ने किंग सलमान के ट्रांसलेटर से कुछ कहा, अभी ट्रांसलेटर इमरान की बात किंग सलमान को समझा ही रहा था कि इमरान खान वहां से चल दिए. किंग सलमान इस दौरान जबतक पलटकर इमरान को देखते तो वह पहले ही निकल चुके थे.
इमरान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, ना सिर्फ सऊदी अरब के लोग बल्कि पाकिस्तान के लोग भी इमरान खान को खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस दौरान वीडियो में पाकिस्तानी पीएम किंग के ट्रांसलेटर को कुछ इशारा करते भी दिखे.
हालांकि, इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता में इमरान खान और सऊदी किंग की मुलाकात हुई और इमरान ने वहां पर एक सम्मेलन को संबोधित भी किया.
aajtak.in