PAK ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- कर्फ्यू हटेगा तो भारत से होगी बातचीत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया है. इमरान खान ने कहा है कि जब तक कश्मीर से कर्फ्यू हटाया नहीं जाता, तब तक बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- फेसबुक) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- फेसबुक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

  • इमरान खान ने कश्मीर पर बातचीत से किया इनकार
  • कहा कर्फ्यू टलने से पहले नहीं होगी बातचीत
  • भारत ने पहले ही कश्मीर पर बातचीत से किया है इनकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार जम्मू कश्मीर का राग अलापा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जम्मू कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ तब तक कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं होगी, जब तक कर्फ्यू को हटाया नहीं जाता है.

Advertisement

कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है. इससे पहले कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत से भारत ने ही इनकार कर दिया था. पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत को खारिज करते हुए, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान के साथ भारत केवल एक मुद्दे आतंकवाद पर बात करेगा.

पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 370 द्विपक्षीय मामला नहीं है, यह आंतरिक मामला है. पाकिस्तान के संबंध में मुद्दा 370 नहीं है, पाकिस्तान के साथ मुद्दा आतंकवाद का है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी में कुछ प्रतिबंध केंद्र सरकार ने लगाए हैं. कश्मीर के कुछ स्थाई नेताओं को नजरबंद किया गया है, साथ ही घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है. 5 अगस्त के बाद से ही कश्मीर में कड़े प्रतिबंध लागू हैं.

Advertisement

हालांकि इस प्रतिबंध के बाद से ही घाटी में किसी भी तरह की हिंसा की खबरें सामने नहीं आई हैं. कश्मीर में धीरे-धीरे टेलीफोन सेवाएं शुरू की जा रही हैं, वहीं इंटरनेट सेवाएं अभी बहाल नहीं की गई हैं. विपक्ष भी घाटी में नजरबंद नेताओं का मामला उठा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement