US: कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में हुई भीषण गोलीबारी... चार की मौत, 10 घायल

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के स्टॉकटन में शनिवार रात हुई फायरिंग की घटना में चार की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. फिलहाल घायलों की हालत, फायरिंग की वजह और हमलावरों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

Advertisement
स्टॉकटन शहर में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है. (Representational Photo) स्टॉकटन शहर में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है. (Representational Photo)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के स्टॉकटन शहर में शनिवार रात फायरिंग की एक गंभीर घटना सामने आई. अधिकारियों ने बताया कि स्टॉकटन में एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई फायरिंग में चार लोग मारे गए और दस लोग घायल हो गए. यह जानकारी सैन जोक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से दी गई है.

शेरिफ ऑफिस के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों की हालत को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल को अभी भी सुरक्षित रखा गया है और पूरा इलाका जांच के दायरे में है. जांच एजेंसियां सबूत जुटाने में लगी हुई हैं. फायरिंग के कारणों और हमलावरों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

10 लोग घायल, 4 की मौत

इस फायरिंग में 4 की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों में 9 साल का एक बच्चा, एक 12 साल का बच्चा और 23 साल का एक युवक शामिल है. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग एक बच्चे की बर्थडे पार्टी के दौरान हुई.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे घटनास्थल के वीडियो में भारी संख्या में पुलिस और एंबुलेंस की मौजूदगी दिखाई दे रही है. कई सड़कों को बंद कर दिया गया है.

Advertisement

'बच्चों की बर्थडे पार्टी पर फायरिंग'

कई लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, 'मैं पास ही एक मीटिंग से निकल रहा था, तभी गोलियों की आवाज सुनी. क्या किसी को पता है कि इसमें कोई सफेद एसयूवी शामिल थी?' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'पास ही बच्चों की बर्थडे पार्टी चल रही थी. परिवार के कई लोग मौजूद थे. हमने गोलियों की आवाज सुनी, लेकिन पहले लगा कि यह पटाखे हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement