हांगकांग एयरपोर्ट पर प्रदर्शन, एयर इंडिया ने माफ किए कई शुल्क

10 अगस्त को कोलून और द न्यू टेरिकटोरिस में विरोध प्रदर्शन के बाद 11 अगस्त को हांगकांग की अनेक जगहों पर समारोह हुए. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर हमला किया.

Advertisement
हांगकांग में विरोध प्रदर्शन (IANS) हांगकांग में विरोध प्रदर्शन (IANS)

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एचकेआईए) पर हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियां का जमावड़ा लगा हुआ है. सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है जिसके चलते दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में एक हांगकांग एयरपोर्ट पर लगातार प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए और यात्रियों को मुश्किल वक्त से निकालने के लिए एयर इंडिया ने टिकटों पर लगने वाले कई प्रकार के शुल्कों को माफ करने का फैसला किया है.

Advertisement

यह छूट टिकटों के री-इश्यू, री-बुकिंग, यात्रा तारीखों में बदलाव, कैंसिलेशन और रिफंड पर दी जाएगी. एयर इंडिया ने कहा है कि 12 से 16 अगस्त के बीच हांगकांग एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स पर छूट लागू होगी.  

गौरतलब है कि 10 अगस्त को कोलून और द न्यू टेरिकटोरिस में विरोध प्रदर्शन के बाद 11 अगस्त को हांगकांग की अनेक जगहों पर समारोह हुए. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर हमला किया, मुख्य रास्तों को जाम कर दिया, पुलिस ब्यूरो को घेर लिया. इसके साथ ही लेजर और ईंटों से पुलिस पर हमले की खबर भी आई.

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "कुछ प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम भी फेंके, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसक प्रदर्शनकारियों की गैर-कानूनी कार्रवाई पुलिस और नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना. विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है." प्रवक्ता ने कहा, "सरकार लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील करती है. हांगकांग पुलिस मजबूती के साथ कानून लागू करेगी, ताकि गैर-कानूनी प्रदर्शनकारियों को कानूनी सजा मिले."

Advertisement

इस विरोध प्रदर्शन का असर हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी व्यापक पड़ा है क्योंकि वहां आसपास कई विरोध प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं. सुरक्षा को देखते हुए कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए एयर इंडिया ने कई शुल्कों में छूट का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement