हांगकांग: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने चलाई रबड़ बुलेट

हांगकांग के प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि चीन के साथ प्रत्यर्पण का बिल वापस लिया जाए, साथ ही सरकार के प्रमुख मुख्य कार्यकारी कैरी लैम अपने पद से इस्तीफा दें.

Advertisement
हांगकांग में विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो) हांगकांग में विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

हांगकांग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने रबड़ बुलेट फायर की. गौरतलब है कि हांगकांग के प्रदर्शनकारी पूरी तरह से चाहते हैं कि चीन के साथ प्रत्यर्पण का बिल वापस लिया जाए, साथ ही सरकार के प्रमुख मुख्य कार्यकारी कैरी लैम अपने पद से इस्तीफा दें.

हांगकांग के नेता कैरी लैम ने अभी हाल में घोषित किया कि विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल जिसने कई बड़े विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया, उसे समाप्त किया जा रहा है. दक्षिण चीन मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों की मांग के बाद यह बिल प्रभावी ढंग से वापस ले लिया गया. लैम पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में जांच नहीं करने पर डटे रहे.

Advertisement

लैम ने कहा, "सरकार की ईमानदारी या चिंताओं के बारे में अभी भी संदेह है कि सरकार विधान परिषद के साथ प्रक्रिया को दोबारा शुरू करेगी या नहीं" उन्होंने कहा, "मैं यहां दोहराता हूं, ऐसी कोई योजना नहीं है. बिल समाप्त हो चुका है.

चाइना मॉर्निग पोस्ट के अनुसार, इस बिल के विरोध में कई जगहों पर लाखों लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसमें दीवारों पर बिल हटाने संबंधी नारे लिखने के अलावा हांगकांग के आधिकारिक प्रतीक चिन्ह, फर्नीचर और जगह जगह तोड़फोड़ कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement