बड़े प्रदर्शन के बाद हांगकांग की प्रशासक कैरी लीम बोलीं- फिर कायम होगी शांति

हांगकांग की प्रशासक कैरी लीम ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि शांति कायम होगी. कैरी लीम ने हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में रविवार को पुलिस से बिना झड़प के आयोजित प्रदर्शन के बाद यह बात कही है. हालांकि अब विक्टोरिया पार्क में दोबारा प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

Advertisement
हांगकांग की नेता कैरी लैम (IANS) हांगकांग की नेता कैरी लैम (IANS)

aajtak.in

  • हांगकांग,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

हांगकांग की प्रशासक कैरी लीम ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि शांति कायम होगी. कैरी लीम ने हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में रविवार को पुलिस से बिना झड़प के आयोजित प्रदर्शन के बाद यह बात कही है. हालांकि अब विक्टोरिया पार्क में दोबारा प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

हांगकांग में रविवार को शहर के बीचोंबीच एक लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे. जनता से मिले भारी समर्थन को चीन के खिलाफ बड़ा संदेश माना जा रहा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैरी लीम ने कहा कि रविवार को हांगकांग की जनता बड़े पैमाने पर प्रदर्शन में शामिल हुई. उन्होंने कहा, 'मेरा दिल से मानना है कि समाज शांति की तरफ लौट रहा है और लोग हिंसा से दूर जा रहे हैं.'

Advertisement

कैरी लीम ने हालांकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस और रबर की गोलियां दागने को लेकर पुलिस बर्बरता पर रोष प्रकट किया. कैरी लीम का दावा है कि पुलिस के खिलाफ इस तरह की 174 शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि इसकी स्वतंत्र रूप से जांच की जाएगी. हालांकि, जांच को लेकर प्रदर्शनकारियों को संतुष्ट होने की संभावना नहीं है, जिन्होंने बाहरी निकाय द्वारा स्वतंत्र जांच की मांग की है.

बता दें कि बीजिंग की गंभीर चेतावनियों को दरकिनार करते हुए एक लाख से अधिक की संख्या में लोगों ने रविवार को लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. प्रदर्शनकारी काले ड्रेस में थे. बारिश के बावजूद विक्टोरिया पार्क प्रदर्शनकारियों से भर गया, और उसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा और इस तरह पार्क के बाहर सभी सड़कें भी प्रदर्शनकारियों से भर गईं.

Advertisement

यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हांगकांग सरकार ने निलंबित कर दिया है. रैली में शामिल होने जा रहे प्रदर्शनकारियों से सबवे रेलवे स्टेशन भर गए, जिसके बाद उन्हें बंद कर देना पड़ा. प्रशासन ने हालांकि आयोजक सिविल ह्यूमन राइट फ्रंट को मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन पार्क में इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए कि वहां की सड़कें भी प्रदर्शनकारियों से भर गईं. पुलिस ने हालांकि विक्टोरिया पार्क में प्रदर्शन की अनुमति दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement