चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने कई इलाकों को तहस-नहस कर दिया है. इस प्राकृतिक आपदा ने 30 लोगों की जान ले ली है और 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि एक हफ्ते से भी कम समय में लगभग पूरे साल की बारिश (543.4 मिमी) दर्ज की गई, जो बीजिंग में औसत वार्षिक वर्षा (600 मिमी) के करीब है. वहीं, पानी के बहाव से कई सड़कें टूट गई हैं, जिसके कारण प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में बुलडोजर की मदद लेनी पड़ रही है.
बीजिंग के उत्तरी पहाड़ी इलाकों खासकर मियुन और यानकिंग जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला है. मियुन में 28 और यानकिंग में 2 लोगों की मौत हुई. मियुन जिले में ड्रोन फुटेज ने तबाही की भयावह तस्वीरें कैद कीं, जिसमें टूटा हुआ पुल, उखड़े हुए पेड़ और कीचड़ से ढके घर दिखाई दिए. किंगशुई नदी के उफान पर आने से इलाके में भारी नुकसान हुआ.
ग्रेट वॉल के पास भारी तबाही
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पिछले बुधवार (23 जुलाई) को भारी बारिश शुरू हुई जो 28 जुलाई को बीजिंग और आसपास के प्रांतों में तेज हो गई, जिससे ग्रेट वॉल के पास उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में पानी का बहाव तेज हो गया है. इससे पूरे इलाके में भूस्खलन होने से हालात और गंभीर हो गए. एजेंसी ने बताया कि राजधानी के उत्तरी जिलों में 543.4 मिमी (21.4 इंच) तक बारिश दर्ज की गई है.
बिजली आपूर्ति ठप
एजेंसी ने बताया कि बारिश ने सड़कों, घरों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया. भारी बारिश के कारण बीजिंग में 31 सड़कें टूट गई हैं और 136 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.
बुलडोजर से शुरू किया रेस्क्यू
प्रशासन ने बताया का पानी के बहाव से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से लोगों को बुलडोजर और अन्य भारी मशीनों की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बचाव दल की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं, लेकिन कीचड़, मलबे और बाधित सड़कें राहत कार्यों में चुनौतियां बन रही हैं.
बीजिंग के नगर बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने मंगलवार को बताया कि 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर किया गया है.
मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी
बताया जा रहा है कि चीन के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हाल ही में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
aajtak.in