जाने-माने सुफी संत हजरत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह के पीरज़ादे आसिफ अली निज़ामी पाकिस्तान में लापता हो गए हैं. 80 वर्षीय आसिफ अली निज़ामी टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गए थे.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक एक नहीं, दो पीरज़ादे कराची से लापता हैं. भारतीय सरकार ने इस मुद्दे को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के समक्ष रखा है.
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक आसिफ अली निज़ामी कल कराची में थे और कल के बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल रहा है.
अभी तक इस बारे में यह साफ नहीं हो पाया है कि आसिफ अली निज़ामी किसी प्रतिनिधी मंडल के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे या ये उनकी निजी यात्रा थी.
विकास कुमार / अरविंद ओझा