इजरायली हमले में हमास कमांडर मुस्तफा दलौल की मौत, नेतन्याहू बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता...युद्ध के 10 बड़े अपडेट

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही युद्धविराम की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा- हम आगे बढ़ रहे हैं...हमें कोई नहीं रोकेगा. नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हमास लीडरशिप को नष्ट करने की भी कसम खाई है.

Advertisement
आईडीएफ ने दावा किया की इजरायली सुरक्षा बलों ने हमास के सबरा-तेल अल-हवा बटालियन के एक कमांडर को मार डाला. आईडीएफ ने दावा किया की इजरायली सुरक्षा बलों ने हमास के सबरा-तेल अल-हवा बटालियन के एक कमांडर को मार डाला.

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

इजरायल और हमास के बीच लगभग 4 सप्ताह से चल रहे युद्ध में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या 9000 से ऊपर हो गई है. इजरायल में 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजरायली सेना ने गाजा शहर की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है. आईडीएफ ने शुक्रवार को दावा किया की इजरायली सुरक्षा बलों ने हमास के सबरा-तेल अल-हवा बटालियन के एक कमांडर को मार डाला. आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'गाजा पट्टी में हमारी ओर से रात भर हुए हवाई हमले में मुस्तफा दलौल मारा गया.'

Advertisement

अरब नेताओं ने इजरायल पर गाजा की घेराबंदी कम करने और वहां के नागरिकों की सहायता के लिए कम से कम कुछ समय के लिए हमले रोकने का दबाव बढ़ाया है. इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को इजरायल पहुंचे. वह राष्ट्रपति जो बाइडन के 'युद्ध विराम' संदेश के साथ जॉर्डन भी जाएंगे. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही युद्धविराम की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, 'हम आगे बढ़ रहे हैं...हमें कोई नहीं रोकेगा.' नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हमास लीडरशिप को नष्ट करने की भी कसम खाई है.

इजराइल-हमास युद्ध के 10 बड़े अपडेट

1. इजरायली सेना ने कहा कि मुस्तफा दलौल ने गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ाई के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आईडीएफ ने कहा कि नाहल ब्रिगेड के लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और आर्टिलरी ने गाजा पट्टी में रात भर ऑपरेशन चलाया और हमास के कई आतंकवादियों को मार डाला. साथ ही 551वीं ब्रिगेड के सैनिकों ने उत्तरी गाजा के बेत हनौन में तलाशी के दौरान असॉल्ट राइफलें, सबमशीन बंदूकें, ग्रेनेड, विस्फोटक उपकरण, आरपीजी और गोला-बारूद, साथ ही खुफिया सामग्री- नक्शे और संचार उपकरण जब्त किए.

Advertisement

2. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को इजरायल पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह उन 'ठोस कदमों' पर चर्चा करेंगे, जो गाजा में इजरायल की बमबारी में बढ़ती हताहतों की संख्या के बीच नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए उठाए जाने चाहिए. एक महीने से भी कम समय में अपनी दूसरी मध्य पूर्व यात्रा पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, ब्लिंकन ने कहा कि चर्चा गाजा के भविष्य पर भी केंद्रित होगी. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए 200 से अधिक नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करना मेरी इस यात्रा का एक और महत्वपूर्ण विषय होगा.

3. इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को गाजा पट्टी में लड़ते हुए उसके 4 सैनिक मारे गए, जिससे इजरायल द्वारा हमास के खिलाफ जमीनी हमले शुरू करने के बाद से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. इजरायली सेना ने सैनिकों की पहचान कैप्टन बेनी वैस (22), मास्टर सार्जेंट (रिजर्व) उरिय्याह मैश (41), मास्टर सार्जेंट (रिजर्व) येहोनातन योसेफ ब्रांड (28) और सार्जेंट मेजर (रिजर्व) गिल पिशित्ज़ (39) के रूप में की है. इसके अतिरिक्त, गाजा पट्टी में ऑपरेशन के दौरान 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 52वीं बटालियन का एक सैनिक और 551वीं ब्रिगेड की 7008वीं बटालियन का एक रिजर्विस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

4. आईडीएफ के मुताबिक इजरायली सेना ने गुरुवार को हमास आतंकवादियों पर हमले में गाजा शहर को घेर लिया, लेकिन फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने भूमिगत सुरंगों से हमले जारी रखे. एक बयान में, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम लड़ाई के चरम पर हैं. हमें प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं और हम गाजा शहर के बाहरी इलाके को पार कर चुके हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं. हमें कोई नहीं रोकेगा.' इजरायल मिलिट्री इंजीनियरिंग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल इद्दो मिजराही ने कहा कि सैनिकों को बारूदी सुरंगों और बूबी ट्रैप (किसी वस्‍तु में छिपाया गया विस्फोटक) का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हमास ने सीखा है और खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है.' इसके जवाब में, हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक टेलीवाइज्ड स्पीच में कहा कि गाजा में इजरायली सैनिकों की मौत की संख्या आईडीएफ द्वारा बताए गए आंकड़े से कहीं अधिक है. अबू उबैदा ने कहा, 'गाजा से इजरायली सैनिक काले बैग में लौटेंगे.'

5. व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के ऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने शुक्रवार को इस बात पर प्रकाश डाला कि अब तक, गाजा में हमास आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाकर रखे गए 74 अमेरिकी नागरिक मिस्र की ओर आ चुके हैं. इससे पहले बुधवार को गाजा से 5 अमेरिकियों को मिस्र डिपोर्ट किया गया था. किर्बी ने गुरुवार की प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'अब तक, 74 अमेरिकी नागरिक और  उनके परिवार के सदस्य मिस्र की ओर आ चुके हैं. यह संख्या कल गाजा छोड़ने वाले 5 अमेरिकियों के अतिरिक्त है. 

Advertisement

6. गाजा में ब्यूरिज शरणार्थी शिविर पर गुरुवार को इजरायली हमले के बाद कम से कम 15 लोग मारे गए. माना जाता है कि दर्जनों अन्य लोग मलबे में दबे हुए थे. पैरामेडिक्स और रेस्क्यू टीमों को कमजोर बुनियादी ढांचे और ईंधन की कमी के कारण घायलों और मृतकों को ब्यूरिज शरणार्थी शिविर से निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ा. ब्यूरिज में अनुमानित तौर पर 46000 लोग रहते हैं.

7. लेबनान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्लाह ने गुरुवार को इजरायली सेना के कई ठिकानों पर  हमले किए, जिसमें पहली बार विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल भी शामिल था. इसके जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की ओर से किए गए हमले का जवाब हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमलों के साथ-साथ टैंक और आर्टिलरी फायर से दिया. लेबनान से दागे गए रॉकेट उत्तरी इजरायली शहर किर्यत शमोना में गिरे, जिसमें दो लोग घायल हो गए. हमास ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायल में 12 रॉकेट दागे. इजरायली सेना ने कहा कि उसने युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टर गनशिप से जवाबी कार्रवाई की. स्थानीय मीडिया ने बताया कि इजरायली हमले में 4 लेबनानी नागरिक मारे गए.

8. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की तलाश में अमेरिका गाजा के ऊपर निगरानी ड्रोन उड़ा रहा है. उन्होंने अधिकारियों में से एक ने कहा कि वे एक सप्ताह से अधिक समय से ड्रोन सर्विलांस कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स से कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए 200 से अधिक लोगों में 10 अमेरिकी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में पता नहीं चल पाया है. ऐसा माना जाता है कि उन्हें हमास ने अपने सुरंग नेटवर्क में रखा होगा.

Advertisement

9. अमेरिकी संसद ने गुरुवार को इजरायल को 14.3 अरब डॉलर की सहायता देने और आंतरिक राजस्व सेवा के लिए फंडिंग में कटौती करने की योजना पारित कर दी. डेमोक्रेट्स के आग्रह के बावजूद सीनेट और व्हाइट हाउस के वीटो के वादे के बावजूद इसका सीनेट में कोई भविष्य नहीं है. इस प्लान के समर्थन में 226 और विरोध में 196 मत पड़े. बारह डेमोक्रेट्स ने बिल के पक्ष में 214 रिपब्लिकन के साथ मतदान किया, और 2 रिपब्लिकन आपत्ति उठाने वाले 194 डेमोक्रेट्स के साथ विरोध में खड़े रहे. यह हाउस के नए स्पीकर माइक जॉनसन के लिए पहली बड़ी विधायी कार्रवाई थी.

10. संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र विशेषज्ञों के एक समूह ने गाजा में मानवीय युद्धविराम का आह्वान करते हुए कहा है कि वहां फिलिस्तीनियों के लिए समय समाप्त हो रहा है, जिनकी जान गंभीर खतरे में है. संयुक्त राष्ट्र के 7 विशेष दूतों से बने विशेषज्ञों के समूह ने अपने बयान में कहा, 'हम आश्वस्त हैं कि फिलिस्तीनी लोगों पर नरसंहार का गंभीर खतरा है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए मानवीय युद्धविराम की मांग करते हैं कि सहायता उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.' संयुक्त राष्ट्र में इजरायली मिशन ने विशेषज्ञ समूह की टिप्पणियों को 'निंदनीय और बेहद चिंताजनक' बताया और गाजा में नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement