मस्जिद में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर अंधाधुंध फायरिंग, 7 की मौत

नाइजीरिया के एक मस्जिद में घुसकर हमलावरों ने नमाज पढ़ रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें सात नमाजियों की मौत हो गई. घटना उत्तर-पश्चिम कडुना राज्य में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारी हथियारों से लैस हमलावरों के गिरोह ने पिछले तीन सालों में नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके में कई हमले किए हैं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

नाइजीरिया के एक मस्जिद में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम कडुना राज्य में हथियारबंद लोगों के एक गिरोह द्वारा मस्जिद पर हमला किया गया. इस हमले में कम से कम सात नमाज़ी मारे गए.

कडुना पुलिस के प्रवक्ता मंसूर हारुना ने बताया कि ये हमला राज्य के इकारा के सुदूर साया गांव में शुक्रवार देर रात किया गया था. उस दौरान लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे. हारुना ने कहा, 'हमले के दौरान घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.'

Advertisement

वहीं जिस गांव में यह हमला हुआ है वहां के एक निवासी हारुना इस्माइल ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि 'पांच लोगों को नमाज पढ़ते समय मस्जिद के अंदर गोली मार दी गई और अन्य दो को गांव के सामुदायिक भवन के भीतर गोली मारी गई.'

रिपोर्ट के मुताबिक भारी हथियारों से लैस हमलावरों के गिरोह ने पिछले तीन सालों में नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिम में कहर बरपाया है, हजारों लोगों का अपहरण किया है, सैकड़ों लोगों की हत्या की है और कुछ क्षेत्रों में सड़क मार्ग से यात्रा करना असुरक्षित बना दिया है.

इन हमलों ने नाइजीरिया के सुरक्षा बलों को परेशान कर दिया है. देश के सुरक्षाबल पूर्वोत्तर में 14 साल से चल रहे इस्लामी विद्रोह, मध्य क्षेत्र में हिंसक किसान-चरवाहों और सांप्रदायिक झड़पों और दक्षिण-पूर्व में एक अलगाववादी समूह द्वारा बढ़ते हमलों से निपटने में व्यस्त हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement