कनाडा: क्यूबेक की मस्जिद में नमाज के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोगों की मौत

कनाडा के एक मस्जिद में गोलीबारी की खबर है. क्यूबेक सिटी की मस्जिद में शाम की नमाज के दौरान हुई गोलीबारी में 5 की मौत की खबर है.

Advertisement
पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस मौके पर पहुंच गई

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

कनाडा के एक मस्जिद में गोलीबारी की खबर है. क्यूबेक सिटी की मस्जिद में शाम की नमाज के दौरान हुई गोलीबारी में 6 की मौत की खबर है. 8 लोग घायल भी हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, बंदूकधारियों ने उस समय फायरिंग शुरू की, जब क्यूबेक सिटी में इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र के अंदर करीब 40 लोग मौजूद थे.

पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पीएम ने की निंदा
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने क्यूबेक सिटी में हुई गोलीबारी को आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की ट्रूडो ने बताया, मुस्लिमों के एक धार्मिक और शरण केंद्र पर हुए इस आतंकवादी हमले की हम निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, मुस्लिम-कनाडाई हमारे राष्ट्रीय तानेबाने का एक महत्वपूर्ण अंग हैं और इन मूर्खतापूर्ण कृत्यों का हमारे समुदायों, शहरों और देश में कोई स्थान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement