पलटवार की तैयारी? चीनी मीडिया का पोल- US का कौन-सा कॉन्सुलेट पहले बंद करें?

चीन और अमेरिका अब खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. अमेरिका लगातार चीन पर कड़ा एक्शन लेने की बात कर रहा है और इस बीच अब कॉन्सुलेट बंद होने से तकरार बढ़ गई है.

Advertisement
चीन कर रहा है पलटवार चीन कर रहा है पलटवार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

  • अमेरिका और चीन में बढ़ी तकरार
  • ह्यूस्टन में चीनी कॉन्सुलेट पर एक्शन
  • चीन ने भी दिया पलटवार का संकेत

चीन और अमेरिका के बीच अब तकरार काफी हदतक बढ़ चुकी है. चीन ने दावा किया है कि अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी कॉन्सुलेट को बंद करने का आदेश दिया है. जिसके बाद चीन की ओर से कड़ी टिप्पणी की गई है. इस फैसले के तुरंत बाद अब चीन की मीडिया भी अमेरिका पर आक्रामक हो गई है.

Advertisement

चीनी मीडिया वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स ने बुधवार को अपने ट्विटर पर एक पोल चलाया, जिसमें लोगों से पूछा कि चीन में मौजूद अमेरिका के किस कॉन्सुलेट को सबसे पहले बंद किया जाए.

ग्लोबल टाइम्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा ह्यूस्टन में चीनी कॉन्सुलेट को बंद करने की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से अपनी गलती सुधारने को कहा है, वरना चीन भी कड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार है.

इसी के साथ पोल में सवाल पूछा गया कि चीन में अमेरिका का कौन-सा कॉन्सुलेट जनरल बंद होना चाहिए? इसमें चार ऑप्शन दिए गए हैं. हॉन्गकॉन्ग-मकाउ, ग्वाग्झूं, चेंग्दू या कोई और.. पोल को 48 घंटे के लिए चालू किया गया है, ताकि लोग अधिक वोट दे सकें.

आपको बता दें कि अमेरिका ने जब चीन को ह्यूस्टन का कॉन्सुलेट जनरल बंद करने का आदेश दिया, तो तुरंत अमेरिकी पुलिस वहां पर पहुंच गई. इस दौरान कुछ वीडियो सामने आए, जहां कॉन्सुलेट के अंदर कागज जलाए जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस अंदर नहीं घुस पाई क्योंकि उसके लिए परमिशन चाहिए होती है.

Advertisement

साफ है कि दोनों देशों के बीच पहले ही कोल्ड वॉर चल रही थी, फिर ट्रेड वॉर चली और अब कोरोना संकट के बाद एक बार फिर तल्खी को बढ़ा दिया है. हाल ही में साउथ चाइना सी में भी दोनों देश आमने-सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement