जर्मनी की मैगजीन ने इस तरह उड़ाया डोनाल्ड ट्रंप का मजाक

इस साप्ताहिक पत्रिका ने ट्रंप का ऐसा कार्टून छापा है जिसमें वो स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का कटा हुआ सिर पकड़कर नजर आ रहे हैं. इस कार्टून में ट्रंप के दूसरे हाथ में खून से सनी हुई तलवार है. कार्टून के नीचे कैप्शन दिया गया है ' अमेरिका फर्स्ट'. कुछ लोग इस कार्टून की तुलना इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के कत्ल के बेरहम तरीकों से कर रहे हैं.

Advertisement
जर्मनी की मैगजीन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक जर्मनी की मैगजीन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

अप्रवासियों को लेकर कट्टर नीति के चलते अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर में आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. जर्मन मैगजीन डेर स्पीगल ने अपने कवर पेज के जरिए उनपर तीखा तंज कसा है.

आजादी के हत्यारे ट्रंप!
इस साप्ताहिक पत्रिका ने ट्रंप का ऐसा कार्टून छापा है जिसमें वो स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का कटा हुआ सिर पकड़कर नजर आ रहे हैं. इस कार्टून में ट्रंप के दूसरे हाथ में खून से सनी हुई तलवार है. कार्टून के नीचे कैप्शन दिया गया है ' अमेरिका फर्स्ट'. कुछ लोग इस कार्टून की तुलना इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के कत्ल के बेरहम तरीकों से कर रहे हैं.

Advertisement

इस कार्टून को एडेल रॉड्रिक्स ने डिजाइन किया है. वो 1980 में बतौर राजनीतिक शरणार्थी क्यूबा से अमेरिका आए थे. रॉड्रिक्स ने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट से कहा, ''ट्रंप लोकतंत्र का सिर कलम कर रहे हैं. वो एक पवित्र चिन्ह की हत्या के दोषी हैं.'

जर्मनी और अमेरिका में बढ़ती तल्खी
ये कवर पेज अमेरिका और जर्मनी समेत यूरोपीय देशों में वायरल हो रहा है. जर्मनी और यूरोपियन संसद के कई नेताओं ने इस कार्टून की आलोचना की है. पिछले हफ्ते ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की शरणार्थी नीति को विध्वंसकारी बताया था. इस हफ्ते ट्रंप प्रशासन के एक आला अधिकारी ने जर्मन सरकार पर यूरो की कम कीमत को यूएस और यूरोपीय देशों के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

ट्रंप और उनके समर्थक शरणार्थियों को लेकर जर्मनी की उदारवादी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. इसके चलते अमेरिका और जर्मनी के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ा है. हालांकि बराक ओबामा के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच बेहद करीबी ताल्लुकात थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement