अमेरिका (America) के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल (Colin Powell) का सोमवार को कोरोना के कारण निधन हो गया है. कॉलिन 84 साल के थे. वह अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री थे. इसके अलावा वह ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन भी रह चुके थे.
रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक उनकी पूरी वैक्सीनेशन हो चुकी थी. कॉलिन के परिवार वालों ने दुख जताते हुए कहा, “हमने एक प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और एक महान अमेरिकी को खो दिया है.”
बता दें, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (Joint Chiefs Of Staff) के चेयरमैन रहे कॉलिन पॉवेल को बुश प्रशासन के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री बनने का अवसर मिला था. विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने अमेरिका के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
aajtak.in