सेक्स क्लिप पर विवाद के बीच इमरान खान हुए गुस्सा, कही ये बात

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोमवार को एक ऑडियो क्लिप को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि महिला से अभद्र भाषा में बात कर रहा व्यक्ति पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. अब इमरान खान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- रॉयटर्स) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

पिछले कुछ दिनों से कथित वायरल सेक्स ऑडियो क्लिप पर विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रतिक्रिया दी है. इमरान खान ने कहा है कि ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी तरह उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके. 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एक अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें इमरान खान एक महिला से कथित तौर पर अश्लील बातें कर रहे हैं. हालांकि, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस क्लिप को फर्जी करार दिया था.

Advertisement

विपक्ष पर साधा निशाना 

इमरान खान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "हमसे चोर हजम कराने में ये लोग और कितना गिरेंगे. इनलोगों ने मेरे साथ क्या-क्या नहीं किया. गंदी वीडियो और ऑडियो निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर हमारे बच्चे गंध देख रहे हैं. ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी तरह मुझे ब्लैकमेल किया जा सके."

क्या था उस ऑडियो क्लिप में

पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने दो हिस्सों वाली इस ऑडियो क्लिप को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. इस ऑडियो क्लिप में एक शख्स को एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है. 

कुछ पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ने भी दावा किया था कि वायरल ऑडियो क्लिप इमरान खान का है.


 

पाकिस्तानी पत्रकार क्या बोले

पाकिस्तानी पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "खान साहब आप अपने निजी जीवन में जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप खुद को मुस्लिमों के लिए रोल मॉडल नेता के रूप में पेश करना बंद कर देंगे."

Advertisement

पाकिस्तानी न्यूज चैनल डेली पाकिस्तान के अनुसार, पत्रकार मंसूर अली खान ने एक फेसबुक वीडियो में दावा किया है कि वह लीक हुए ऑडियो की महिला के बारे में जानते हैं. हालांकि मंसूर अली खान ने नाम बताने से इनकार कर दिया है.

एक और पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, कथित अश्लील ऑडियो लीक मामले के बाद इमरान खान अब इमरान हाशमी बन गए हैं.

पार्टी ने ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया था

हालांकि, इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इस ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया था. पीटीआई के नेता डॉ अर्सलान खालिद ने वायरल ऑडियो को फर्जी करार देते हुए कहा था कि पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के विरोधी फर्जी ऑडियो और वीडियो बनाने के अलावा और कर ही क्या कर सकते हैं.

पहले भी हो चुकी है ऑडियो वायरल

इस ऑडियो क्लिप से पहले भी इमरान खान की कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो चुकी है. अक्टूबर में वायरल ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा था कि इमरान खान सांसदों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं.

एक और ऑडियो क्लिप में कथित इमरान खान को  मार्च 2022 में वॉशिगंटन में पाकिस्तानी राजदूत के भेजे गए संदेश के बारे में बात करते हुए सुना गया था. इस ऑडियो क्लिप में सत्ता से बेदखल करने की योजना पर बात हो रही थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement