चीन की एक अदालत ने 151 मिलियन डॉलर की रिश्वत लेने के लिए एक पूर्व बैंकर को मौत की सजा सुनाई है. यह अपने आप में एक दुर्लभ मामला है. सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि चीन हुआरोंग इंटरनेशनल होल्डिंग्स (CHIH) के पूर्व जनरल मैनेजर बाई तियानहुई को तियानजिन की एक अदालत ने मंगलवार को मौत की सजा सुनाई.
बाई तियानहुई से जीवन भर के लिए उनके राजनीतिक अधिकार छीन लिए गए थे और उनकी सारी निजी संपत्ति जब्त कर ली गई. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि उनकी अवैध कमाई की वसूली की जाएगी और उसे देश के खजाने में जमा कर दिया जाएगा.
बड़ी रकम के बदले उठाया पद का फायदा
कोर्ट ने कहा कि बाई ने बड़ी रकम के बदले परियोजनाओं के अधिग्रहण और वित्तपोषण में दूसरों की मदद करने के लिए अपने पद का फायदा उठाया. अदालत के फैसले में कहा गया कि बाई ने रिश्वतखोरी का अपराध किया है. इसमें शामिल रिश्वत की रकम बहुत बड़ी थी, अपराध की परिस्थितियां बेहद गंभीर थीं और इसका सामाजिक प्रभाव बेहद खराब था, जिससे देश और लोगों के हितों का बड़ा नुकसान हुआ.
कई अधिकारियों को मिल चुकी है कड़ी सजा
2012 में सत्ता संभालने के बाद से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में कई चीनी अधिकारियों को कड़ी सजा दी जा चुकी है. लेकिन मौत की सजा बेहद दुर्लभ है क्योंकि उनमें से ज्यादातर अपना अपराध कबूल कर लेते हैं और लंबी अवधि की जेल के लिए तैयार हो जाते हैं.
बाई के पूर्व बॉस को भी मिली थी सजा
बाई भ्रष्टाचार के लिए मौत की सजा पाने वाली चीन के दूसरे हुआरोंग अधिकारी हैं. जनवरी 2021 में इसी अदालत ने CHAM के पूर्व अध्यक्ष और बाई के पूर्व बॉस लाई जिओमिन को भी इसी तरह की सजा सुनाई थी.
लाई को सजा सुनाए जाने के एक महीने बाद उन्हें फांसी दे दी गई. उन्हें 247 मिलियन डॉलर की रिश्वत लेने, 3.46 मिलियन डॉलर से अधिक की सार्वजनिक संपत्ति के गबन और द्विविवाह का दोषी पाया गया था.
aajtak.in