75 साल में पहली बार पाकिस्तानी पर्यटक PIA की विशेष उड़ान से आएंगे भारत

पाकिस्तानी तीर्थयात्री तीन दिनों के लिए भारत आएंगे. अपने भारत प्रवास के दौरान, वे दरगाह निजामुद्दीन औलिया दिल्ली, दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ और मुगल शासन के महान स्मारक ताजमहल आगरा का दौरा करेंगे.

Advertisement
इसी विमान से भारत आएंगे पाकिस्तानी पर्यटक. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक) इसी विमान से भारत आएंगे पाकिस्तानी पर्यटक. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

अनिल कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • विशेष विमान से भारत आएंगे पाकिस्तानी यात्री
  • निजामुद्दीन दरगाह और अजमेर शरीफ जाएंगे
  • आगरा के ताजमहल का दौरा भी करेंगे पर्यटक

पाकिस्तान के यात्री 75 साल में पहली बार पाकिस्तान एयरलाइंस इंटरनेशनल (पीआईए) की एक विशेष चार्टर्ड उड़ान से भारत आएंगे. पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक और सत्ताधारी इमरान खान की पार्टी के हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने बताया कि वे 29 जनवरी को भारत आने वाले पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. 

पाकिस्तानी तीर्थयात्री तीन दिनों के लिए भारत आएंगे. अपने भारत प्रवास के दौरान, वे दरगाह निजामुद्दीन औलिया दिल्ली, दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ और मुगल शासन के महान स्मारक ताजमहल आगरा का दौरा करेंगे.

Advertisement

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अगले महीने 20 फरवरी को दिल्ली से पेशावर के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित की जाएगी ताकि भारतीय यात्रियों को रमहंस जी महाराज की समाधि और टेरी मंदिर जाने का मौका मिलेगा. 

डॉ वंकवानी ने आजतक से बात करते हुए कहा, "पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को भारत में धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए विशेष पीआईए उड़ान से ले जाया जाएगा, जबकि भारतीय तीर्थयात्री एयर इंडिया की उड़ानों से पाकिस्तान पहुंचेंगे.'' डॉ वंकवानी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच उड़ानों की श्रृंखला मासिक आधार पर शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें-- Pakistan female judge: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को मिली पहली महिला जज, जानें कौन हैं आयशा मलिक?

उन्होंने आगे उम्मीद जताई कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से दोनों देशों के लोग करीब आ सकते हैं. उनके अनुसार, पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की भारत की प्रस्तावित यात्रा पिछले साल 24 नवंबर और बाद में नए साल की पूर्व संध्या पर धार्मिक पर्यटन पहल के संबंध में है. इस महीने, भारत और खाड़ी देशों के हिंदू तीर्थयात्री 1 जनवरी को दुबई से अमीरात एयरलाइंस की उड़ान के माध्यम से खैबर पख्तूनख्वा में परम हंसजी महाराज की समाधि, टेरी मंदिर के दर्शन के लिए पेशावर पहुंचे थे. भारतीय अधिकारियों द्वारा भारतीय तीर्थयात्रियों को अंतिम क्षण में पीआईए की उड़ान में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद उन्हें वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान लाया गया.

Advertisement

हालांकि, एयर इंडिया की उड़ानों में भारतीय यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के भारत सरकार के प्रस्ताव को डॉ. रमेश कुमार ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने आगे घोषणा की, "1 मार्च को भारतीय यात्रियों का एक और प्रतिनिधिमंडल हिंगलाज माता मंदिर बलूचिस्तान और अन्य ऐतिहासिक पवित्र स्थलों की तीर्थ यात्रा के लिए एयर इंडिया की उड़ान से कराची में उतरेगा. "

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement