US: कैलिफोर्निया में मतदान केंद्र के पास फायरिंग, 1 की मौत, 3 घायल

जानकारी के मुताबिक, अजुसा मतदान केंद्र में देर रात 2:02 बजे फायरिंग हुई. अजुसा पुलिस चीफ स्टीफन हंट के मुताबिक, लोगों ने फायरिंग करते हुए एक शख्स को देखा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को एक संदिग्ध महिला की भी तलाश है, उसे हथियार के साथ मतदान केंद्र के आसपास देखा गया था.

Advertisement
मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मी

अंजलि कर्मकार

  • कैलिफोर्निया,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच कैलिफोर्निया के अजुसा में मतदान केंद्र के पास फायरिंग की खबर है. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है. तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल अजुसा में मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया. मौके पर सुरक्षाबल तैनात हैं.

जानकारी के मुताबिक, अजुसा मतदान केंद्र में देर रात 2:02 बजे फायरिंग हुई. अजुसा पुलिस चीफ स्टीफन हंट के मुताबिक, लोगों ने फायरिंग करते हुए एक शख्स को देखा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को एक संदिग्ध महिला की भी तलाश है, उसे हथियार के साथ मतदान केंद्र के आसपास देखा गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में ऐसा नहीं लगता है कि वोटिंग को प्रभावित करने के लिए मतदान केंद्र के पास फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. ऐहतिहातन स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है.

बता दें, अमेरिका के व्हाइट हाउस में पहुंचने की रेस अपने आखिरी चरण पर है. कई दिनों से चर्चा का विषय रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. अमेरिका के 6 राज्यों में मतदान खत्म हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 68-48 से हिलेरी क्लिंटन आगे चल रही हैं. हालांकि साउथ कैरोलीना और टेनिसी में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है. डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हिलेरी की जीत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement