जमीन से की आसमान में उड़ते विमान पर फायरिंग, गोली सीधे यात्री के गले में जा धंसी! PHOTOS

Myanmar National Airlines का एक विमान 63 यात्रियों को लेकर लोइकाव एयरपोर्ट में उतरने वाला था. उसी वक्त किसी ने जमीन से विमान पर फायर कर दिया. उस वक्त विमान करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर था. गोली सीधे एक यात्री के गले में जाकर लगी. जिसके बाद विमान को लैंड कराया गया और घायल को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
उड़ते विमान पर फायरिंग (सांकेतिक फोटो- Getty) उड़ते विमान पर फायरिंग (सांकेतिक फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

एक हवाई जहाज आसमान में उड़ रहा था. तभी जमीन से किसी ने उस पर फायर कर दिया. गोली सीधे विमान में सवार एक यात्री को जा लगी. गोली लगने से यात्री खून से लथपथ हो गया. जिसके बाद आननफानन विमान की लैंडिंग कराई गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. ये हैरतअंगेज मामला म्यांमार का है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन Myanmar National Airlines का एक विमान 63 यात्रियों को लेकर लोइकाव एयरपोर्ट में उतरने वाला था. उसी वक्त किसी ने जमीन से विमान पर फायर कर दिया. उस वक्त विमान करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर था. 

Advertisement

हैरत की बात है कि इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद गोली विमान की बाहरी परत को भेदते हुए एक यात्री को जा लगी. इस घटना से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें विमान में गोली का छेद दिखाई दे रहा है. 

गोली लगने के बाद घायल शख्स (Credit: Instagram/cabin_crew_club)

एक पुरुष यात्री खून से लथपथ अपनी सीट पर बैठा हुआ भी नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि गोली उसके गले के पास लगी थी. इस घटना के बाद शहर की सभी उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई.  

गोली का निशान (Credit: Instagram/cabin_crew_club)

म्यांमार की सैन्य सरकार ने विद्रोही बलों पर विमान पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यात्री विमान पर इस तरह का हमला युद्ध अपराध है. हालांकि, विद्रोही ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया है. 

Advertisement
Credit: Instagram/cabin_crew_club

बता दें कि पिछले साल सेना ने आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार से सत्ता हथिया ली थी. म्यांमार में अभी सेना का शासन है. देश में मार्शल लॉ लागू है. सब कुछ सेना के कंट्रोल में है. इन सबके बीच देश के पूर्वी राज्य काया में सैन्य और विद्रोही समूहों के बीच लड़ाई जारी है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement