अमेरिका के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 4 लोगों की हुई मौत, पुलिस शूटर की तलाश में

गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'सीएनएन' को बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.

Advertisement
हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी भी ली जा रही है हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी भी ली जा रही है

अभि‍षेक आनंद / IANS

  • वाशिंगटन,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

अमेरिका के वाशिंगटन के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'सीएनएन' को बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. अधिकारी ने लोगों को बर्लिगटन के कासकेड मॉल क्षेत्र में जाने से बचने की भी सलाह दी है.

वाशिंगटन स्टेट पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध स्पेनिश भाषा बोलता है और ग्रे कलर के कपड़े में है. हालांकि, हमलावरों की सही संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी उम्र 20 से 25 साल है. हमलावरों को पकड़ने के लिए कासकेड मॉल में स्टोरों की तलाशी भी ली जा रही है. अधिकारी का कहना है कि हादसे में जीवित बचे लोगों को बस से पास के गिरजाघर ले जाया जाएगा.

Advertisement

हमले के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को बुला लिया गया है और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई दुकानों को बंद भी कर दिया गया है. लोगों को भी ऐसे किसी संदिग्ध के दिखने पर जानकारी देने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement