भारत ने जिन्ना हाउस पर पाकिस्तान के दावे को सिरे से किया खारिज

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिन्ना हाउस पर पाकिस्तान का कोई स्वामित्व नहीं है. यह भारत सरकार की संपत्ति है. मुंबई के मालाबार हिल स्थित इस बंगले का डिजाइन वास्तुशिल्प क्लाउड बाटली ने यूरोपीय शैली में तैयार किया था.

Advertisement
जिन्ना हाउस (File photo: Reuters) जिन्ना हाउस (File photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

भारत ने मुंबई में जिन्ना हाउस के स्वामित्व पर पाकिस्तान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही भारत ने कहा है कि यह संपत्ति उसकी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'जहां तक इस संपत्ति की बात है, तो पाकिस्तान का कोई पक्ष ही नहीं बनता है. यह भारत सरकार की संपत्ति है और हम उसके सौंदर्यीकरण में जुटे हैं.'

Advertisement

मुंबई के मालाबार हिल स्थित इस बंगले का डिजाइन वास्तुशिल्प क्लाउड बाटली ने यूरोपीय शैली में तैयार किया था और उसमें पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना 1930 के दशक तक रहे थे. इस बंगले का मुंह समुद्र की ओर है. पाकिस्तान मांग करता रहा है कि यह संपत्ति उसके मुंबई वाणिज्य दूतावास के लिए उसे दे दी जाए.

रवीश कुमार ने कहा कि सरकार जिन्ना हाउस को यहां के हैदराबाद हाउस की तर्ज पर उपयोग में लाने पर विचार कर रही है. सरकार हैदराबाद हाउस का इस्तेमाल विशिष्ट विदेशी मेहमानों के साथ बैठक करने और उनकी मेजबानी के लिए करती है.

इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि जिन्ना हाउस उसका है और भारत द्वारा उसे अपने नियंत्रण में लेने की किसी भी कोशिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा. कुछ दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनका मंत्रालय इस बंगले को अपने नाम कराने की प्रक्रिया में जुटा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल के हवासे से कहा कि जिन्ना हाउस पर हमारा दावा है और हमें यह स्वीकार्य नहीं है कि कोई उसका स्वामित्व अपने हाथों में ले. वे (भारतीय) पहले ही मान चुके हैं कि यह पाकिस्तान का है. हमारे पास इसका रिकॉर्ड है. वे (भारतीय) मान चुके हैं कि यह पाकिस्तान का है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement