Russia-Ukraine War: यूक्रेन में हमले के बीच यूरोपियन यूनियन का बड़ा फैसला, रूस की विमान सप्लाई पर लगाया बैन

Russia-Ukraine War: यूरोपीय यूनियन ने रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने हुए कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. लिहाजा अब EU की ओर से रूस के लिए विमानों की सप्लाई को पूरी तरह से रोक दिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • बीमा और लीज पर भी पाबंदी
  • बीमा और लीज पर भी पाबंदी

Russia-Ukraine War: आज यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला हुआ है. दरअसल ये धमाका कीव एयरपोर्ट के पास हुआ. पिछले 3 दिन से यूक्रेन इस तरह के कई धमाके झेल चुका है. लेकिन रूस के इस कदम की दुनियाभर में निंदा हो रही है. इतना ही नहीं, रूस पर पाबंदियों का दौर भी जारी है. यूरोपीय संघ ने अब रूसी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की संपत्ति फ्रीज करने के बाद नई पाबंदी लगा दी है. 

Advertisement

EU अब रूस को हेलीकॉप्टर की आपूर्ति को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है. लिहाजा रूस को अब हर तरह के विमानों की सप्लाई रोकी जाएगी. रूस के खिलाफ यूरोपीय यूनियन के इस फैसले को काफी सख्त बताया जा रहा है. 

पुराने अनुबंधों पर लागू होगा नया आदेश

यूरोपीय यूनियन की ओर से कहा गया है कि रूस को लीज पर विमान देने के साथ ही उसके बीमा और रखरखाव पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है. इतना ही नहीं EU ने ये भी कहा कि यह प्रतिबंध पुराने सभी तरह के प्रतिबंधों पर भी लागू होगा. लिहाजा अब रूसी संघ अपने आधे विमान के बेड़े खो सकता है.

बड़े पैकेज पर रोक लगाई जाएगी

इससे पहले यूरोपीय संघ (EU) की ओर से कहा गया था कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है. इसके कारण उन्होंने रूस पर कड़ी पाबंदियों का लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव के खिलाफ एक्शन लेते हुए संपत्ति फ्रीज करने के लिए मंजूरी दे दी है. लिहाजा एक बड़े पैकेज पर रोक लगाई जाएगी.

Advertisement

ब्रिटेन ने भी लगाए हैं प्रतिबंध


यूरोपीय संघ ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तानाशाह करार दिया था. उन्होंने इस हमले को घिनौना बताया था. साथ ही बोरिस जॉनसन ने ऐलान किया कि ब्रिटेन अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल रूसी एयरलाइन Aeroflot को नहीं करने देगा.
 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement