अमीरात एयरलाइन का विमान 10 बीमार यात्रियों के साथ न्यूयॉर्क में उतरा

दुबई से न्यूयॉर्क तक का 14 घंटे का सफर तय करके अमीरात एयरलाइन का डबलडेकर जंबोजेट विमान 10 बीमार यात्रियों के साथ जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट उतरा.

Advertisement
न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर खड़ा अमिरात एयलाइन्स का विमान (फाटो: ट्विटर) न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर खड़ा अमिरात एयलाइन्स का विमान (फाटो: ट्विटर)

विवेक पाठक

  • न्यूयॉर्क,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

अमीरात एयरलाइन का एक डबल डेकर जंबोजेट विमान अमेरिका में न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 बीमार यात्रियों के साथ उतरा. जिसमें से 10 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकी बाकी के 9 यात्रियों ने मेडिकल उपचार से मना कर दिया.  

यह जानकारी न्यूयॉर्क शहर के मेयर के प्रेस सेक्रेटरी एरिक फिलिप्स ने ट्वीट कर दी कि सभी यात्री जांच के बाद जा चुके हैं. 19 लोग बीमार थें. 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया और 9 लोगों ने मेडिकल उपचार से मना कर दिया.  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच कर इसके पीछे की वजह पता कर रहे हैं. लक्षण अब भी फ्लू की तरफ इशारा कर रहे हैं.

Advertisement

अमीरात एयरलाइन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि दुबई से न्यूयार्क आए ईके 203 उड़ान में सवार करीब 10 यात्री बीमार थें. जिनकी न्यूयॉर्क पहुंचने पर एहतियात के तौर पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनकी जांच की. 

इससे पहले सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी एक बयान बताया गया कि विमान में सवार कुछ यात्रियों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की. उनमें से ज्यादातर लोगों को खांसी और बुखार की शिकायत थी.

अमेरिकी मीडिया ने डबल डेकर ए 380 विमान को जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर अलग थलग खड़ा दिखाया है. अमेरिकी मीडिया ने शुरू में यह खबर दी थी कि 100 यात्री बीमार आए हैं और विमान को अलग थलग रखा गया है.  ए 380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है.  अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक करीब 500 यात्री विमान में सवार थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement