अमीरात एयरलाइन का एक डबल डेकर जंबोजेट विमान अमेरिका में न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 बीमार यात्रियों के साथ उतरा. जिसमें से 10 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकी बाकी के 9 यात्रियों ने मेडिकल उपचार से मना कर दिया.
यह जानकारी न्यूयॉर्क शहर के मेयर के प्रेस सेक्रेटरी एरिक फिलिप्स ने ट्वीट कर दी कि सभी यात्री जांच के बाद जा चुके हैं. 19 लोग बीमार थें. 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया और 9 लोगों ने मेडिकल उपचार से मना कर दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच कर इसके पीछे की वजह पता कर रहे हैं. लक्षण अब भी फ्लू की तरफ इशारा कर रहे हैं.
अमीरात एयरलाइन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि दुबई से न्यूयार्क आए ईके 203 उड़ान में सवार करीब 10 यात्री बीमार थें. जिनकी न्यूयॉर्क पहुंचने पर एहतियात के तौर पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनकी जांच की.
इससे पहले सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी एक बयान बताया गया कि विमान में सवार कुछ यात्रियों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की. उनमें से ज्यादातर लोगों को खांसी और बुखार की शिकायत थी.
अमेरिकी मीडिया ने डबल डेकर ए 380 विमान को जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर अलग थलग खड़ा दिखाया है. अमेरिकी मीडिया ने शुरू में यह खबर दी थी कि 100 यात्री बीमार आए हैं और विमान को अलग थलग रखा गया है. ए 380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है. अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक करीब 500 यात्री विमान में सवार थे.
विवेक पाठक