'LSD, कोकीन लेते हैं मस्क, प्राइवेट पार्टियों की होती है शर्त', द वॉल स्ट्रीट ने खोले अरबपति की जिंदगी के राज

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जो लोग एलन मस्क की प्राइवेट पार्टीज में जाते हैं, उन्होंने देखा है कि वो एलएसडी, कोकीन और साइकेडेलिक मशरूम जैसे ड्रग्स का सेवन करते हैं. इन पार्टियों में शामिल होने के लिए मेहमानों से एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर साइन करवाए जाते हैं और उनके फोन भी जमा कर लिए जाते हैं.

Advertisement
एलन मस्क एलन मस्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

अरबपति एलन मस्क के ड्रग्स इस्तेमाल को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मस्क ने स्पेसएक्स के एक इवेंट में एलएसडी और कोकीन का इस्तेमाल किया था.

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जो लोग एलन मस्क की प्राइवेट पार्टीज में जाते हैं, उन्होंने देखा है कि वो एलएसडी, कोकीन और साइकेडेलिक मशरूम जैसे ड्रग्स का सेवन करते हैं. इन पार्टियों में शामिल होने के लिए मेहमानों से एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर साइन करवाए जाते हैं और उनके फोन भी जमा कर लिए जाते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट में मस्क के करीबी लोगों के हवाले से बताया गया कि मस्क अक्सर नशीली दवाओं का खासतौर पर केटामाइन का सेवन करते हैं. मस्क ने पिछले साल अगस्त में खुद दावा किया था कि वो इस दवा का एंटी-डिप्रेजेंट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में लॉस एंजेलिस में एक पार्टी हुई थी, जिसमें मस्क ने एसिड की कई दवाएं ली थीं. अगले साल मेक्सिको की एक पार्टी में भी उन्होंने मशरूम लिया था. साल 2021 में मियामी में हुई एक पार्टी में मस्क और उनके भाई किम्बल मस्क ने केटामाइन का सेवन किया था.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि टेस्ला की पूर्व डायरेक्टर लिंडा जॉनसन राइस एलन मस्क के बर्ताव और ड्रग्स इस्तेमाल से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि उन्होंने कंपनी के बोर्ड के लिए फिर से चुनाव न लड़ने का फैसला किया था. हालांकि, मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो का दावा है कि स्पेसएक्स में हर दिन ड्रग टेस्ट किया जाता है और वो उसमें कभी फेल नहीं हुए हैं.

Advertisement

एक इवेंट में गालियां भी दी थीं

अखबार ने 2017 में हुई एक ऐसी घटना के बारे में भी बताया है, जिसमें एलन मस्क ने गाली-गलौज की थी. इसके मुताबिक, कैलिफोर्निया में स्पेसएक्स का एक इवेंट था, जिसमें सैकड़ों कर्मचारी मस्क के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो उस कार्यक्रम में घंटेभर की देरी से आए थे.

इवेंट में मौजूद अधिकारियों ने बताया था कि मस्क जब स्टेज पर खड़े थे, तब वो अपने होश में नहीं थे. इवेंट में मस्क ने लगभग 15 मिनट तक गाली-गलौच की थी. हालांकि, उनके वकील स्पिरो ने इस वाकये को भी झूठा बताया है.

शो में मारिजुआना का सेवन करते दिखे थे मस्क

इसके बाद 2018 में एक शो में एलन मस्क मारिजुआना का सेवन करते हुए देखे गए थे. इसके बाद स्पेसएक्स के कर्मचारियों के रैंडम ड्रग्स टेस्ट किए गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला बोर्ड के कई मेंबर्स एलन मस्क के ड्रग्स के सेवन के बारे में एक-दूसरे के सामने चिंताएं जाहिर कर चुके हैं. दावा है कि 2022 की शुरुआत में टेस्ला बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन रॉबिन डेनहोम और कई अन्य डायरेक्टर्स ने टेस्ला और स्पेसएक्स के बोर्ड मेंबर किम्बल मस्क से संपर्क किया था और ड्रग्स शब्द का इस्तेमाल किया बिना मस्क के बर्ताव को लेकर मदद मांगी थी.

Advertisement

अधिकारियों को अब तक मस्क के असामान्य बर्ताव की वजहें नहीं पता हैं. हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि ड्रग्स लेने की वजह से वो ऐसा बर्ताव करते हैं तो कुछ का मानना है कि कम नींद लेने की वजह से वो ऐसे हो गए हैं. मस्क खुद भी कई बार नींद की कमी की बात खुले तौर पर कह चुके हैं.

मस्क कई बार ये बात भी कह चुके हैं कि वो अक्सर टेस्ला और एक्स के दफ्तर में सो जाते हैं और वहीं से आधी रात को कंपनी के कर्मचारियों को ईमेल करते हैं. उनका कहना है कि वो बिना रुके लगातार काम करते हैं.

मस्क ने अपनी ऑफिशियल बायोग्राफी में बताया था कि वो अक्सर अपना आपा खो बैठते थे और कंपनी के कर्मचारियों पर भड़क उठते थे. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें गैरकानूनी ड्रग्स लेना पसंद नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement