फिलीपींस के राष्ट्रपति के विवादित बोल- सैनिक कर सकते हैं 3 महिलाओं से रेप

दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य शिविर में सैनिकों को संबोधित करते हुए डुटार्टो ने कहा कि उनको (सैनिकों) तीन महिलाओं से बलात्कार करने की इजाजत है.

Advertisement
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे

राम कृष्ण

  • मनीला,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं. बलात्कार को लेकर मजाक करने पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. दरअसल, दक्षिणी फिलीपींस में मार्शल लॉ लगाने के तीन दिन बाद डुटार्टे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने गए थे. उन्होंने सैनिकों को आतंकियों को कुचलने का आदेश दिया.

दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य शिविर में सैनिकों को संबोधित करते हुए डुटार्टो ने कहा कि उनको (सैनिकों) तीन महिलाओं से बलात्कार करने की इजाजत है. शुक्रवार को डुटार्टे ने सैनिकों से कहा कि वे किसी भी घर की तलाशी ले सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं. उनको पूरी छूट है. फिलीपींस के राष्ट्रपति ने सैनिकों से मजाक करते हुए कहा, 'अगर मार्शल लॉ के दौरान आप (सैनिक) तीन रेप कर देते हैं, मैं आपके लिए जेल चला जाऊंगा.'

Advertisement

इस बयान के बाद से डुटार्टे की चौतरफा निंदा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि डुटार्टे इस तरह के बयान से सैनिकों को रेप के लिए उकसा रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों ने डुटार्टे की टिप्पणी को बेहद घिनौनी करार दिया है. यह दूसरी बार है, जब डुटार्टे ने बलात्कार को लेकर ऐसी निंदनीय टिप्पणी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement