पैगंबर मामले पर बोलने वाले डच सांसद की हिंदू और इस्लाम पर ये टिप्पणी चर्चा में

नीदरलैंड्स के सांसद गिर्ट विल्डर्स लगातार नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म की तारीफ करते हुए कुछ ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट को लेकर एक बार फिर से डच सांसद सुर्खियों में हैं.

Advertisement
नीदरलैंड्स के सांसद गिर्ट विल्डर्स (Photo- AFP) नीदरलैंड्स के सांसद गिर्ट विल्डर्स (Photo- AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • नीदरलैंड्स के सांसद ने फिर किया नूपुर शर्मा का समर्थन
  • हिंदू धर्म को इस्लाम से बताया बेहतर
  • पीएम मोदी से भी नूपुर शर्मा के समर्थन की कर चुके हैं अपील

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की जहां विश्व के तमाम मुस्लिम और अरब देश आलोचना कर रहे हैं, वहीं नीदरलैंड के धुर-दक्षिणपंथी सांसद गिर्ट विल्डर्स उनका समर्थन कर चर्चा में हैं. अब उन्होंने हिंदू धर्म पर एक ट्वीट किया है.

विल्डर्स अपने ट्विटर अकाउंट पर नूपुर शर्मा मामले को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है, 'सांस्कृतिक सापेक्षवाद एक भ्रामक अवधारणा है. लोग समान हैं लेकिन संस्कृतियां नहीं. मानवता और स्वतंत्रता पर आधारित संस्कृति असहिष्णुता और गुलामी पर आधारित संस्कृति से हमेशा बेहतर होती है. इसलिए मैं इस्लाम से लाख गुना ज्यादा हिंदू धर्म का सम्मान करता हूं.' अपने इस ट्वीट में विल्डर्स ने #IsupportNupurSharma का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है.

Advertisement

विल्डर्स अपने इस्लाम विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले किए गए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि मैं न तो हिंदू हूं और न ही भारतीय लेकिन एक बात मुझे पता है कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब ये नहीं होना चाहिए कि एक धर्म को नीचा दिखाना जायज हो और दूसरे पर विवाद खड़ा कर दिया जाए. 

सोमवार को किए गए एक और ट्वीट में विल्डर्स ने नेपाल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक भीड़ नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली निकालती दिख रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नेपाल- नूपुर शर्मा का पुरजोर समर्थन, शानदार!'

विल्डर्स का कहना है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिल रही है लेकिन इससे वो डरे नहीं हैं बल्कि उनका इरादा और मजबूत हुआ है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहादुर नूपुर शर्मा के समर्थन में बोलने के कारण मुझे जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं. इससे मुझे उनका समर्थन करते हुए और अधिक गर्व महसूस हो रहा है. क्योंकि बुराई कभी जीत नहीं सकती.'

Advertisement

नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. एक निजी टीवी चैनल पर नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement