वाशिंगटन स्टेट प्राइमरी में वोटों के बड़े अंतर से जीते ट्रंप

इस जीत से ट्रंप के पक्ष में वाशिंगटन के 44 प्रतिनिधियों का बहुमत सुनिश्चित हो गया है. इस बहुमत से वह जुलाई में होने वाले सम्मेलन में आधिकारिक नामांकन के लिए जरूरी 1,237 प्रतिनिधियों के बहुमत के करीब पहुंच गए हैं.

Advertisement
उम्मीदवारी के लिए बहुमत के करीब पहुंचे ट्रंप उम्मीदवारी के लिए बहुमत के करीब पहुंचे ट्रंप

केशव कुमार / IANS

  • वाशिंगटन,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात वाशिंगटन स्टेट प्राइमरी में जीत हासिल की. ट्रंप को वाशिंगटन में टेक्सास से सीनेटर टेड क्रूज, ओहियो के गवर्नर जॉन कासिच और नेता बेन कार्सन के मुकाबले बड़े अंतर से जीत मिली है.

गौरतलब है कि हालांकि ट्रंप के सभी प्रतिद्वंद्वी पहले ही दावेदारी की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, फिर भी उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं.

Advertisement

इंडियाना स्टेट प्राइमरी में जीत चुके हैं ट्रंप
इंडियाना स्टेट प्राइमरी में तीन मई को ट्रंप की जीत के बाद क्रूज और बेन ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद ट्रंप ने न के बराबर चुनाव रैलियां की हैं. यहां तक कि उन्होंने वाशिंगटन का दौरा भी नहीं किया, फिर भी उन्हें 75 फीसदी वोट मिले.

बहुमत के करीब पहुंच गए ट्रंप
इस जीत से ट्रंप के पक्ष में वाशिंगटन के 44 प्रतिनिधियों का बहुमत सुनिश्चित हो गया है. इस बहुमत से वह जुलाई में होने वाले सम्मेलन में आधिकारिक नामांकन के लिए जरूरी 1,237 प्रतिनिधियों के बहुमत के करीब पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement