अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं और प्रचार जोर शोर से जारी है. इस बीच लगातार कई तरह के सर्वे सामने आ रहे हैं. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने नए नेशनल पोल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त हासिल की है, हालांकि ये बढ़त ज्यादा अंतर का नहीं है.
द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को सीएनएन पोल में कहा गया कि बिडेन, ट्रंप से महज 4 अंकों से आगे हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति को 50 प्रतिशत और ट्रंप को 46 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है.
Explainer: क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत
जून में हुए मतदान के बाद से यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जब बाइडन ने 55 प्रतिशत समर्थन हासिल कर 14 प्रतिशत से बढ़त बनाई थी और ट्रंप को 41 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला था.
12 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि वे ट्रंप का समर्थन करते हैं, उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन से पहले वे अपना मन बदल सकते हैं, लेकिन महज सात प्रतिशत बाइडेन समर्थकों ने यही बात कही.
द हिल न्यूज के अनुसार, राष्ट्रीय सर्वेक्षण के परिणाम डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से ठीक पहले आते हैं, जो सोमवार को शुरू हो रहा है.
गौरतलब है कि जो बिडेन लगातार कई सर्वों में आगे रहे हैं, हालांकि ये बढ़त काफी कम ही रही है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि चुनाव में उनकी ही जीत होगी और सभी सर्वे गलत साबित होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि चीन और ईरान जैसे देश चाहते हैं कि जो बिडेन चुनाव जीत जाएं, ताकि उनका काम आसान हो जाए. दूसरी ओर जो बिडेन ने कमला हैरिस के साथ मिलकर अपना प्रचार शुरू कर दिया है और डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमला करना जारी है.
aajtak.in