'अमेरिका ही अब असली United Nations...', थाईलैंड–कंबोडिया सीजफायर को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दोनों देश अस्थायी रूप से लड़ाई रोकने और शांति की ओर लौटने पर सहमत हो गए हैं. बयान में कहा गया कि यह फैसला पहले से तय संधि के अनुरूप है और इसमें अमेरिका की भूमिका रही है, जबकि संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गए हैं.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध रुकवाने का किया दावा (File Photo: AP) डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध रुकवाने का किया दावा (File Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच अचानक भड़की लड़ाई को अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा और वो शांति के रास्ते पर लौटेंगे. बयान में कहा गया कि यह फैसला हाल ही में सहमत मूल संधि के अनुरूप लिया गया है.

Advertisement

थाईलैंड–कंबोडिया संघर्ष पर अस्थायी विराम का दावा

ट्रंप के दावे के अनुसार, थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं ने तेजी से और निष्पक्ष तरीके से इस निष्कर्ष तक पहुंचने में 'दूरदर्शिता' दिखाई. बयान में कहा गया कि यह निर्णय तेज और निर्णायक था, जैसा कि ऐसे हालात में होना चाहिए.

बयान में यह भी कहा गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस प्रक्रिया में मदद की और इस पर गर्व है. इसमें कहा गया कि अमेरिका ने हाल के महीनों में कई युद्धों और संघर्षों को सुलझाने और रोकने में भूमिका निभाई है.

ट्रंप ने की संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता की आलोचना

इस दावे में यह भी कहा गया कि पिछले ग्यारह महीनों में जिन संघर्षों को सुलझाया या रोका गया है, उनकी संख्या आठ है. इसी संदर्भ में यह टिप्पणी भी की गई कि अमेरिका ही अब 'वास्तविक संयुक्त राष्ट्र' की भूमिका निभा रहा है.

Advertisement

बयान में संयुक्त राष्ट्र पर भी सवाल उठाए गए. इसमें कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र ने इन संघर्षों में बहुत कम मदद या सहायता की है. बयान में रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को 'वर्तमान आपदा' बताते हुए कहा गया कि उस मामले में भी संयुक्त राष्ट्र की भूमिका प्रभावी नहीं रही है.

दावे में यह मांग भी की गई कि संयुक्त राष्ट्र को अब अधिक सक्रिय होना चाहिए और वैश्विक शांति के लिए ठोस भूमिका निभानी चाहिए. बयान में कहा गया कि विश्व शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र को आगे आकर हस्तक्षेप करना होगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement