'अगले राष्ट्रपति कितने शेर दिल हैं...,' रिपब्लिकन कन्वेंशन में बेटे ने खूब की ट्रंप की तारीफ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का कहना है कि पेन्सिल्वेनिया में गोलीबारी की घटना के बाद दुनिया को इस बात का अंदाजा हो गया है कि "अमेरिका के अगले राष्ट्रपति कितने शेर दिल हैं." उन्होंने कहा कि उनके पिता पर हुआ जानलेवा हमला अकल्पनीय लग रहा था, लेकिन यह एक सच्चाई बन गई है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप (Reuters Photo) डोनाल्ड ट्रंप (Reuters Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का कहना है कि उनके पिता की सहज बुद्धी ने दुनिया को यह दिखा दिया है कि "अमेरिका के अगले राष्ट्रपति कितने शेर दिल हैं." विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन चल रहा है, जहां गुरुवार को ट्रंप को पार्टी की तरफ से आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति उम्मीदवार नामित किया जाना है. इस कार्यक्रम में ट्रंप का परिवार भी पहुंचा था.

Advertisement

ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि शनिवार को उनके पिता पर जानलेवा हमला "एक बार अकल्पनीय लग रहा था, लेकिन यह एक भयानक वास्तविकता बन गई है." 78 वर्षीय ट्रंप पर पेन्सिल्वेनिया के बटलर शहर में जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे. शूटर ने उनपर कई गोलियां बरसाईं, जिसमें एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को चीरती हुई निकल गई.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की तरह कान में पट्टी बांधकर रैली में पहुंच रहे लोग, बोले- यह US में नया फैशन ट्रेंड

बटलर की रैली में गई थी एक शख्स की जान

डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई थी, जो अपने परिवार को गोलियों से बचाने की कोशिश कर रहा था. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद ट्रंप को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने स्पष्ट किया था कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. ट्रंप इसके अगले दिन मिल्वौकी पहुंचे थे, जहां पार्टी का कन्वेंशन चल रहा है.

Advertisement

ट्रंप के बेटे ने और क्या कहा?

ट्रंप जूनियर ने कहा कि उस पल (गोलीबारी के वक्त) में, उनके पिता ने "सिर्फ अपना चरित्र ही नहीं दिखाया, उन्होंने अमेरिका का चरित्र दिखाया जब वे अपने चेहरे पर खून और पीठ पर झंडा लिए खड़े हुए थे. दुनिया ने एक ऐसी भावना देखी जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता." उन्होंने कहा कि अमेरिका "अपने सबसे काले क्षणों में से एक से मिलीमीटर दूर" आ गया है.

यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान ने कराया हमला? CNN रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, देखें दुनिया आजतक 

ट्रंप जूनियर ने कहा कि जानलेवा हमले के बाद उन्हें लगा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार जमीन पर गिर गए, लेकिन वह फिर खड़े हो गए और अपनी मुट्ठी हवा में लहराई और फाइट, फाइट की अपील की. ट्रंप जूनियर ने अपने पिता की प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम लड़ेंगे, हम लड़ेंगे, हम अपनी आवाज से लड़ेंगे" और "हम नवंबर में अपने वोट से लड़ेंगे." बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement