नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग पर डोनाल्ड ट्रंप को भरोसा, कहा- वो अपने वादे नहीं तोड़ेंगे

इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने कुछ मिसाइल परीक्षण किए हैं. इस घटना के बाद दक्षिण कोरिया ने चिंता जताई जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी सामने आई है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-टि्वटर) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-टि्वटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट कर भरोसा जताया कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अपना वादा नहीं तोड़ेंगे. ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा, 'उत्तर कोरिया ने कुछ छोटे हथियार चलाए हैं जिसने मेरे कुछ लोगों को परेशान किया है लेकिन मैं परेशान नहीं हूं. मुझे भरोसा है कि चेयरमैन किम ने जो वादे किए हैं, उन्हें वे पूरा करेंगे.' अभी हाल में प्योंग्यांग की ओर से अपने मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के बारे में दक्षिण कोरिया के आशंका जताए जाने पर ट्रंप ने यह टिप्पणी की है. ऐसी खबरें हैं कि उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में मिसाइल परीक्षण किया था जिसके बाद दक्षिण कोरिया से उसके संबंधों में तनाव आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इसी घटना का संज्ञान लिया है.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरुआत में कहा कि 4 और 9 मई को हुए मिसाइलों के परीक्षण से वह 'खुश नहीं' हैं लेकिन फिर बाद में उन्होंने इसे गंभीरता से न लेकर इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि इस दुनिया में कोई भी चीज संभव है और मेरा मानना है कि किम जोंग उन उत्तर कोरिया की आर्थिक संभावनाओं को साकार कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह यह भी जानते हैं कि मैं उनके साथ हूं और वह मुझसे किए अपने वादे को नहीं तोड़ना चाहेंगे. दोनों देशों में करार होगा.

Advertisement

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों पर चर्चा करने के लिए अपनी चार दिन की यात्रा पर शनिवार को टोक्यो पहुंचे हैं. जापान और अमेरिका के अधिकारियों ने ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच के संबंध को खास बताते हुए इसकी तारीफ की है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध मजबूत करने के लिए दोनों नेता बातचीत करेंगे. ट्रप सोमवार को जापान के नए राजा नारूहितो से मुलाकात करेंगे. नारूहितो इस महीने की शुरुआत में जापान की राजगद्दी पर बैठे हैं. वहीं, आबे हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं और ट्रंप भी करीब महीने भर बाद ओसाका में आयोजित होने वाले जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए दोबारा जापान आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement