पहली बार अमेरिकी अभियान का ऐसा शर्मनाक अंत, हथियारों को बम से उड़ा देते: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी सेना की वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इतिहास में ये शर्मनाक पल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी हथियार अफगानिस्तान में रह गए हैं, उनकी तुरंत वापसी का प्रबंध होना चाहिए. क्योंकि इनकी कीमत करीब 85 बिलियन डॉलर की बैठती है. 

Advertisement
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो: PTI) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • जो बाइडेन प्रशासन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप
  • अमेरिकी अभियान का शर्मनाक अंत: ट्रंप

अमेरिकी सेना दो दशक की जंग को खत्म कर अफगानिस्तान से वापस लौट गई है. जो बाइडेन प्रशासन इसे एक अहम उपलब्धि मान रहा है, जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए शर्मनाक पल बताया है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पहली बार किसी अमेरिकी अभियान का इतिहास में इतना शर्मनाक अंत हुआ है. 

अमेरिकी सेना की वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इतिहास में ये शर्मनाक पल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी हथियार अफगानिस्तान में रह गए हैं, उनकी तुरंत वापसी का प्रबंध होना चाहिए. क्योंकि इनकी कीमत करीब 85 बिलियन डॉलर की बैठती है. 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हमारे हथियार वापस नहीं लौटाए जाते हैं, तो हमें सैन्य बल के साथ धावा बोलना चाहिए और उन्हें वापस ले लेना चाहिए. वरना कम से कम उन सभी को बम से उड़ा देना चाहिए, किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी मूर्खतापूर्ण तरीके से हम वहां से वापस लौटेंगे. 

Advertisement

निक्की हेली ने भी साधा निशाना

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में ही तालिबान के साथ बातचीत की थी और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ किया था. हालांकि, जो बाइडेन के प्रशासन ने इसमें काफी तेज़ी लाई और 31 अगस्त को आखिरी तारीख माना.

हालांकि, जिस तरह से अमेरिकी सेना की वापसी हुई और उसके तुरंत बाद तालिबान का राज अफगानिस्तान में स्थापित हुआ. उसकी अमेरिका समेत पूरी दुनिया में निंदा हो रही है और इसे बाइडेन प्रशासन का फेलियर माना जा रहा है. 

रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने भी इस फैसले को शर्मनाक बताया. निक्की हेली ने कहा कि इस तरह अमेरिकी नागरिकों को छोड़कर आ जाना पूरी तरह से गलत है. अगर किसी को कोई नुकसान होता है, तो जो बाइडेन उसके जिम्मेदार होंगे. निक्की हेली ने कहा कि जो बाइडेन की इस हरकत पर चीन और रूस खुश हैं और मौके का फायदा उठाने में जुटे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement