डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर की शिंजो आबे की तारीफ, बताया- जापान का महानतम प्रधानमंत्री

शिंजो आबे के तब तक पद पर बने रहने की उम्मीद है जबतक कि पार्टी का नया नेता चुन नहीं लिया जाता और संसद द्वारा औपराचिक रूप से उसके निर्वाचन को मंजूरी नहीं मिल जाती.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Photo) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • जापान के पीएम ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा
  • जापान के सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले पीएम हैं आबे
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने शिंजो आबे से की फोन पर बात की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिंजो आबे को जापान के इतिहास का महानतम प्रधानमंत्री बताया है. दरअसल, व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने माना कि उनके संबंध असाधारण हैं, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री आबे को जापान के इतिहास का महानतम प्रधानमंत्री बताया है. 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार रात आबे से फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने लंबी बातचीत कर पिछले चार वर्षों के कार्यों पर चर्चा की. आबे के इस्तीफे की घोषणा के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई यह पहली बातचीत थी.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री आबे ने शानदार काम किया है और कहा कि अमेरिका और जापान के बीच रिश्ते आज पहले से कहीं बेहतर हैं. भले ही प्रधानमंत्री आबे जल्द ही अपना पद छोड़ने वाले हैं लेकिन राष्ट्रपति का मानना है कि वह निश्चित ही जापान के भविष्य में बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे.

बता दें कि आबे (65) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह खराब सेहत की वजह से पद छोड़ने का मन बना रहे हैं. वह लंबे वक्त से अल्सरेटिव कोलाइटिस (आंत में सूजन से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे हैं. वह जापान में सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें- 29 अगस्त की रात पैंगोंग में चीन की हिमाकत का भारतीय सेना ने ऐसे दिया जवाब

आबे के तब तक पद पर बने रहने की उम्मीद है जबतक कि पार्टी का नया नेता चुन नहीं लिया जाता और संसद द्वारा औपराचिक रूप से उसके निर्वाचन को मंजूरी नहीं मिल जाती. उनका कार्यकाल सितंबर 2021 में समाप्त होना है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement