ट्रंप ने कहा- आतंकी हमले रोकने के लिए हर कदम उठाऊंगा

लंदन आतंकी हमले के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को सुरक्षित रखने के लिए मदद की पेशकेश की. लंदन में हुए आतंकी हमलों में सात लोगों की मौत हो गई थी और करीब 48 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

केशवानंद धर दुबे

  • लंदन,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

लंदन आतंकी हमले के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को सुरक्षित रखने के लिए मदद की पेशकेश की. लंदन में हुए आतंकी हमलों में सात लोगों की मौत हो गई थी और करीब 48 लोग घायल हो गए थे. ट्रंप ने कहा, अमेरिका की संवेदनाएं इस भयावह हमले के पीडि़तों के साथ है.

लंदन हमले पर ट्रंप का यह पहला बयान है. इससे पहले उन्होंने सिलसिलेवार हमले पर ट्वीट कर खेद प्रकट किया था. ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति के तौर पर मैं उत्पन्न हो रहे इस खतरे को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाऊंगा. साथ ही अपने देश, अपने समुदाय और अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर एक दिन काम करूंगा. उन्होंने कहा, यह हमले अब समाप्त होने चाहिए.

Advertisement

ट्रंप ने बताया कि इस भयावह हमले पर उन्होंने ब्रिटेन प्रधानमंत्री टेरीजा मे से भी बात की है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन में अमेरिका के सहयोगियों को अटूट समर्थन जाहिर किया है.

लंदन ब्रिज पर हुए हमले में पुलिस ने किया 12 लोगों गिरफ्तार
टेरीजा से बातचीत के दौरान उन्होंने, ब्रिटेन एवं उसके लोगों की सहायता के लिए अमेरिका हर संमभव कोशिश करेंगा. क्योंकि वे अपने देश की रक्षा करने एवं दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए काम कर रहे हैं. लंदन ब्रिज पर हुए हमले में पुलिस 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हमलावरों ने हमले में वैन और छुरों का इस्तेमाल किया था. हमले के कुछ मिनट बाद ही हमलावरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement