भारत की राह पर ट्रंप, घुसपैठियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता

होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर के लोग अमेरिका में सबसे ज्यादा दाखिल होते हैं. ट्रंप ने इन तीनों देशों को कड़ी चेतावनी जारी कर अपने नागरिक वापस बुलाने की अपील की है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-AP)

रविकांत सिंह

  • वॉशिंगटन,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा. ट्रंप की ओर से यह धमकी मध्य अमेरिकी देशों- होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर को दी गई है.

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि इन देशों ने अपने यहां से अमेरिका आ रहे लोगों को नहीं रोका तो अमेरिका से मिलने वाली विदेशी सहायता बंद कर दी जाएगी. राष्ट्रपति की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय दी गई है जब खबरें आ रही हैं कि होंडुरास से करीब 1600 लोगों के एक समूह ने अमेरिका की ओर कूच किया है.

Advertisement

करीब 1600 लोगों के इस समूह का गठन शनिवार को होंडुरास के सेन पेड्रो सूला शहर में हुआ था. सोमवार को यह समूह ग्वाटेमाला को पार कर गया. ग्वाटेमाला ने मंगलवार को इसके कुछ समन्वयकों को हिरासत में लिया था, हालांकि समूह के अन्य सदस्य नहीं रुके और ग्वाटेमाला को पार करके अमेरिका के लिए बढ़ रहे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'जो कोई भी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल होगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हिरासत में लिया जाएगा और फिर उसे उसके देश वापस भेज दिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने तीन देशों- होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर को बता दिया है कि यदि उन्होंने अपने नागरिकों को अमेरिका में घुसने की इजाजत दी तो सारी मदद रोक दी जाएगी.

ट्रंप ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'हमने तीनों देशों को बता दिया है कि अगर उन्होंने अपने नागरिकों या फिर किसी अन्य को अपने सरहदों को पार करके अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की इजाजत दी तो सभी सहायता रोक दी जाएगी.’ अमेरिका ने 2017 में ग्वाटेमाला को 24.8 करोड़ डॉलर, होंडुरास को 17.5 करोड़ डॉलर और अल सल्वाडोर को 11.5 करोड़ डॉलर की मदद दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement