अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने मजबूत की दावेदारी, क्लिंटन ने लगाई जीत की हैट्रिक

ओहिओ में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जॉन कैसिच से ने हराया. एक साथ पांच राज्यों में जीत का ख्वाब देख रहे ट्रंप को अब अपनी दावेदारी के लिए कैसिच, ओहिओ के गवर्नर और टेड क्रूज से मुकाबला करना होगा.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • वाशिंगटन,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है. ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने प्रतिद्वंद्वी मार्को रुबियो को हराया. हालांकि ओहिओ में उन्हें हार झेलनी पड़ी.

ओहिओ में हुए चुनाव में ट्रंप को जॉन कैसिच से ने हराया. एक साथ पांच राज्यों में जीत का ख्वाब देख रहे ट्रंप को अब अपनी दावेदारी के लिए कैसिच, ओहिओ के गवर्नर और टेड क्रूज से मुकाबला करना होगा. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जुलाई में नामांकन होना है.

Advertisement

ट्रंप की उम्मीदवारी की राह में अटका रोड़ा
जॉन कैसिच ने ओहिओ से जीत दर्ज कर ट्रंप की उम्मीदवारी की राह में बड़ा रोड़ा अटका दिया है. उम्मीदवारी के लिए ट्रंप को कुल 1237 डेलीगेट्स की जरूरत है. हालांकि अभी भी रिपब्लिकन पार्टी से ट्रंप सबसे मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.

क्लिंटन ने लगाई जीत की हैट्रिक
दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने फ्लोरिडा, ओहिओ और नॉर्थ कैरोलिना में जीत दर्ज की. जीत की इस हैट्रिक से वह अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत स्थिति में पहुंच गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement