अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी अमेरिकी सीमा को 'पूरी तरह' बंद करने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने यह चेतावनी अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए आर्थिक सहायता की उनकी मांग को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने के बाद दी है.
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अगर विरोध कर रहे डेमोक्रेट सांसद दीवार पूरी करने के लिए और बेतुके आव्रजन कानूनों को बदलने के लिए हमें पैसा नहीं देते हैं, जिनका बोझ हमारे देश को उठाना पड़ रहा है, तो हमें दक्षिणी सीमा को मजबूरन पूरी तरह बंद करना पड़ेगा.'
रिपबल्किन नेता की यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब संघीय सरकार के आंशिक रूप से ठप पड़े कामकाज का अगले हफ्ते भी ठप रहना तय है क्योंकि अमेरिकी सांसद सीमा अवरोधक के लिए धन मुहैया कराने को लेकर ट्रंप के अनुरोध को मानने के लिए किसी भी तरह तैयार नहीं हुए.
aajtak.in