ट्रंप की चेतावनी- अमेरिकी-मेक्सिको सीमा 'पूरी तरह' बंद कर दूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी अमेरिकी सीमा को 'पूरी तरह' बंद करने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने यह चेतावनी अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए आर्थिक सहायता की उनकी मांग को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने के बाद दी है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स) डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:23 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी अमेरिकी सीमा को 'पूरी तरह' बंद करने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने यह चेतावनी अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए आर्थिक सहायता की उनकी मांग को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने के बाद दी है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अगर विरोध कर रहे डेमोक्रेट सांसद दीवार पूरी करने के लिए और बेतुके आव्रजन कानूनों को बदलने के लिए हमें पैसा नहीं देते हैं, जिनका बोझ हमारे देश को उठाना पड़ रहा है, तो हमें दक्षिणी सीमा को मजबूरन पूरी तरह बंद करना पड़ेगा.'

Advertisement

रिपबल्किन नेता की यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब संघीय सरकार के आंशिक रूप से ठप पड़े कामकाज का अगले हफ्ते भी ठप रहना तय है क्योंकि अमेरिकी सांसद सीमा अवरोधक के लिए धन मुहैया कराने को लेकर ट्रंप के अनुरोध को मानने के लिए किसी भी तरह तैयार नहीं हुए.

दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे. एक ओर डेमोक्रेटों ने परियोजना के लिए पांच अरब डॉलर देने से इनकार कर दिया वहीं अपने शासनकाल में सख्त आव्रजन नीतियों को केंद्र में रखने वाले राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि धन नहीं मिलने तक वह सरकार को पूरा बजट नहीं देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement