खाई में सांप और मगरमच्छ, घुसपैठिए को गोली: मैक्सिको बॉर्डर पर ऐसी दीवार चाहते थे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि बॉर्डर पर बनाई जाने वाली दीवार में करंट दौड़े, कांटेदार तार बिछाई जाए, उसके आसपास एक खाई बनाई जाए जिसमें पानी हो और वहां पर सांप-मगरमच्छ छोड़ दिए जाएं.

Advertisement
मैक्सिको बॉर्डर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: रॉयटर्स) मैक्सिको बॉर्डर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

  • अमेरिकी-मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार का काम
  • दीवार में सांप-मगरमच्छ डलवाना चाहते थे ट्रंप
  • न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया है दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब 2016 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे थे तो उनका सबसे बड़ा दावा था मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाना. डोनाल्ड ट्रंप बॉर्डर पर कैसी दीवार बनाना चाहते हैं, अब इस बात का खुलासा भी हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि बॉर्डर पर बनाई जाने वाली दीवार में करंट दौड़े, कांटेदार तार बिछाई जाए, उसके आसपास एक खाई बनाई जाए जिसमें पानी हो और वहां पर सांप-मगरमच्छ छोड़ दिए जाएं.

Advertisement

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट छापी है जिसमें इस बात का दावा किया गया है. इस रिपोर्ट के दावे के अनुसार, मार्च के महीने में जब व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति का दफ्तर) में बैठक शुरू हुई तो डोनाल्ड ट्रंप काफी गुस्से में थे और वह अधिकारियों को जल्द ही मैक्सिको बॉर्डर पर काम शुरू करने की बात कह रहे थे.

इसी बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने सलाह दी थी कि घुसपैठ करने वाले लोगों को जवान गोली मार दें, लेकिन उन्हें बताया गया ऐसा नहीं हो सकता है. इतने पर भी डोनाल्ड ट्रंप नहीं माने, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो सकता है उनके घुटने पर गोली मारी जाए, लेकिन इसकी भी मंजूरी नहीं मिली.

बता दें कि मैक्सिको से अमेरिका की ओर काफी बड़ी संख्या में शरणार्थी आते हैं, इसी दीवार के चक्कर में डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संसद से दो-दो हाथ करने पड़े थे. अब अमेरिकी-मैक्सिको बॉर्डर पर स्टील की दीवार बनाने का काम जारी है, यहां 22 किमी. लंबी दीवार बन भी चुकी है. ट्रंप का दावा है कि अब ऐसी दीवार बन रही है कि आप उसपर अंडा फ्राई कर सकते हैं.

Advertisement

कितना बड़ा है मैक्सिको बॉर्डर?

गौरतलब है कि अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर करीब 3600 KM. लंबा है, जो प्रशांत महासागर से मेक्सिको की खाड़ी तक फैला हुआ है. इसमें से 1200 मील टेक्सास में पड़ता है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये दावा कई इंटरव्यू के आधार पर किया है, ये बातें उन्होंने बताई हैं जो व्हाइट हाउस में बड़ा माद्दा रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement